अमरावती हिंसा : राउत बोले-राज्य के गृह विभाग की जांच में बेनकाब ​होंगे ‘असली चेहरे’ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अमरावती हिंसा : राउत बोले-राज्य के गृह विभाग की जांच में बेनकाब ​होंगे ‘असली चेहरे’

अमरावती हिंसा को शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर परोक्ष रूप से हमला किया। उन्होंने कहा कि

त्रिपुरा हिंसा के विरोध में विभिन्न जिलों में मुस्लिम संगठनों द्वारा आयोजित रैलियों के दौरान शुक्रवार को पथराव की घटनाओं के खिलाफ महाराष्ट्र में बीजेपी ने आज बंद का आह्वान किया। बंद के दौरान राज्य के अमरावती और अन्य कई जिलों में पथराव की घटनाएं हुई। इसको लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर परोक्ष रूप से हमला किया। उन्होंने कहा कि हिंसा का उद्देश्य राज्य सरकार को अस्थिर करना है।
संजय राउत ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में जो हिंसा हो रही है, उसका उद्देश्य एमवीए सरकार को अस्थिर करना है। हिंसा को बढ़ावा देते हुए वे (विपक्ष) राज्यपाल से मिलेंगे और केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर दावा करेंगे कि महाराष्ट्र में (कानून और व्यवस्था की) स्थिति बिगड़ रही है। भविष्य में भी ऐसा होगा। लेकिन, राज्य सरकार इससे कड़ाई से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ 

त्रिपुरा में जो घटना हुई ही नहीं उसको लेकर महाराष्ट्र में दंगे बिल्कुल गलत : फडणवीस

उन्होंने कहा कि इस हिंसा के पीछे के ‘असली चेहरे’ राज्य के गृह विभाग की जांच में बेनकाब होंगे। इस बीच, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद इम्तियाज जलील ने अमरावती में हुई हिंसा की निंदा की है। 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं त्रिपुरा व महाराष्ट्र की हिंसा की निंदा करता हूं। मैं राज्य के उन नेताओं से सवाल करना चाहता हूं जो मुसलमानों के वोट लेकर सत्ता में आए और उन्होंने त्रिपुरा में हिंसा की निंदा क्यों नहीं की? अगर महाराष्ट्र में किसी राजनीतिक दल द्वारा यह ‘जैसे को तैसा’ जवाब है, तो यह गैरजिम्मेदाराना व्यवहार है।’’
दरअसल, त्रिपुरा सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में विभिन्न जिलों में मुस्लिम संगठनों द्वारा आयोजित रैलियों के दौरान शुक्रवार को पथराव की घटनाओं के खिलाफ आयोजित बंद के दौरान शनिवार को हिंसा हुई। अमरावती के राजकमल चौक इलाके में सैकड़ों लोग नारे लगाते हुए सड़कों पर निकल आए। उनमें से कई लोगों के हाथों में भगवा झंडा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।