बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें ये धमकी कनाडा में रह रहे वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी है। साथ ही उसने कहा कि सलमान खान उसकी हिट लिस्ट में हैं। इतना ही नहीं पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गोल्डी ने दावा किया है।
उसकी जिंदगी का मकसद सलमान खान को मारना- लॉरेंस बिश्नोई
दरअसल, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गैंगस्टर ने सलमान खान को मारने की बात कही है।कुछ महीने पहले भी सलमान खान को गोल्डी बराड़ की तरफ से धमकी भरा मेल मिलने की जानकारी मुंबई पुलिस को दी थी।
आपको बता दें बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ ने कहा हम सलमान खान को मारेंगे। हम उसे जरूर मारेंगे। लॉरेंस बिश्नोई ने उससे माफी मांगने को कहा था लेकिन उसने नहीं मांगी, तो उसे मारेंगे ही। बाबा ने दया की तो उसका अहंकार तोड़ेंगे। इतना ही नहीं कुछ महीने पहले पंजाब की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उसकी जिंदगी का मकसद सलमान खान को मारना है।
जब हम सफल होंगे तो आपको पता चल जाएगा-गोल्डी
बता दें गोल्डी बराड़ ने कहा, सलमान खान ने बिश्नोई समाज की बेइज्जती की है। काले हिरन का शिकार किया है। जैसे हिंदू गीता को पवित्र मानते हैं, सिख गुरुग्रंथ को पवित्र मानते हैं, वैसे ही बिश्नोई समाज काले हिरन को मानता है। गोल्डी बराड़ ने आगे कहा, ये केवल सलमान खान की बात नहीं है। हम जब तक जिंदा है अपने सभी दुश्मनों के खिलाफ अपनी कोशिश जारी रखेंगे। सलमान खान हमारे टारगेट पर है, इसमें कोई शक नहीं है। हम कोशिश करते रहेंगे, और जब हम सफल होंगे तो आपको पता चल जाएगा।