बीजेपी ने आज लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मध्य प्रदेश से 4 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। लिस्ट में बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल से चुनाव में खड़ा किया है। बता दें की साध्वी प्रज्ञा आज ही आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल हुई है।
मध्य प्रदेश के गुना से केपी यादव , सागर से राज बहादुर सिंह और विदिशा से रमाकांत भार्गेव को टिकट दिया है। गौरतलब है की साध्वी प्रज्ञा आज बीजेपी के भोपाल स्थित कार्यालय पहुंचीं जहां उन्होंने बीजेपी नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रामलाल और प्रभात झा समेत कई नेताओं से मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद उन्होंने घोषणा की कि मै औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हो गई हूं। मैं चुनाव लडूंगी और जीतूंगी भी। आगे उन्होंने कहा कि कोई चुनौती नहीं है मेरे लिए, मैं धर्म पर चलने वाली हूं। मैं शाम को वापस आ रहीं हूं। मेरे साथ जो कुछ भी हुआ वो भी बताऊंगी। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साध्वी प्रज्ञा को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।