सबरीमला मुद्दे ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर असर नहीं डाला : विजयन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सबरीमला मुद्दे ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर असर नहीं डाला : विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एलडीएफ की करारी शिकस्त

तिरुवनंपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एलडीएफ की करारी शिकस्त के पीछे की वजह सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का मुद्दा नहीं है और उन्होंने दावा किया कि कई लोगों ने कांग्रेस के लिए इस उम्मीद से वोट किया कि वह केंद्र में सरकार बनाएगी। 
राज्य में माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ के लोकसभा की 20 सीटों में से केवल एक जीतने के बाद मीडिया से पहली बातचीत में मार्क्सवादी नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे दिखाते हैं कि उन्होंने क्यों अपनी दूसरी सीट के तौर पर केरल में वायनाड को चुना। वह उत्तर प्रदेश में गांधी के पारंपरिक गढ़ अमेठी में उनकी शर्मनाक हार का जिक्र कर रहे थे। विजयन ने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में हार गई तो महज इस वजह से वह अपने कामकाज का तौर-तरीका बदलने नहीं जा रहे और उन्हें सरकार से इस्तीफा देने की कोई जरुरत नहीं है। 
उन्होंने इस बात से इनकार किया यह चुनावी नतीजा उनकी सरकार के खिलाफ है और सबरीमला मुद्दे का इस पर असर पड़ा। विजयन ने कहा कि अगर मुकाबले में भाजपा भी होती तो उसे सबसे ज्यादा फायदा मिलता। उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर मतदाताओं ने सोचा कि कांग्रेस सत्ता में आएगी और इसलिए उन्होंने उनके लिए मतदान किया। यह लोकसभा चुनाव है ना कि विधानसभा चुनाव, कई लोगों ने कांग्रेस को वोट देने का फैसला किया।’’ विजयन ने कहा, ‘‘इसके अलावा, राहुल गांधी की वायनाड से उम्मीदवारी ने भी उन्हें जीतने में काफी मदद की।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।