RSS ने हैदराबाद का नाम बदलने से पहले लिखा भाग्यनगर, BJP के साथ जनवरी में होगी अहम बैठक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

RSS ने हैदराबाद का नाम बदलने से पहले लिखा भाग्यनगर, BJP के साथ जनवरी में होगी अहम बैठक

आरएसएस ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का मुद्दा उठाया है। बताते चलें कि देश के गृह

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने का मुद्दा उठाया है। बताते चलें कि देश के गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही इसकी मांग की थी। अगले वर्ष होने जा रहे 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपने सभी 36 संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ हैदराबाद में बड़ी बैठक करने जा रहा है। 
अगले महीने 5 से 7 जनवरी के बीच होने वाली संघ की इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष के अलावा संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के दिग्गज प्रतिनिधि शामिल होंगे।
5 से 7 जनवरी 2022 को भाग्यनगर में आयोजित होगी बैठक 
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बयान जारी कर बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सम्बंधित समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत विविध संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक अगले माह 5 से 7 जनवरी, 2022 को भाग्यनगर (हैदराबाद), तेलंगाना में आयोजित हो रही है। सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के पांचों सह सरकार्यवाह तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे। 
1640152362 s
JP नड्डा, बीएल संतोष समेत कई बड़े नेता होंगे शामिल 
उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष , भारतीय मजदूर संघ के हिरण्यमय पंड्या व बी. सुरेंद्रन, विश्व हिन्दू परिषद के आलोक कुमार व मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान व निधि त्रिपाठी, भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारती के रामकृष्ण राव एवं जीएम काशीपती, राष्ट्र सेविका समिति के शांतक्का तथा सुश्री अन्नदान सीताक्का, वनवासी कल्याण आश्रम के रामचन्द्र खराडी व अतुल जोग सहित कुल 36 संगठनों के पदाधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे।
वर्ष में एक बार आयोजित होती है समन्वय बैठक
आपको बता दें कि संघ की अखिल भारतीय स्तर की यह व्यापक समन्वय बैठक वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है। आमतौर पर इस बैठक में संघ से जुड़े सभी संगठन अपने-अपने कार्यो की रिपोर्ट को साझा करते हैं, लेकिन 5 राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले संघ की इस अखिल भारतीय समन्वय बैठक को राजनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Omicron के 57 मामलों के साथ टॉप पर दिल्ली, देश में 213 हुए कुल केस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।