जल जीवन मिशन के तहत उत्तराखंड में 164 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजनाओं को मंजूरी : जल शक्ति मंत्रालय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जल जीवन मिशन के तहत उत्तराखंड में 164 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजनाओं को मंजूरी : जल शक्ति मंत्रालय

जल जीवन मिशन के तहत उत्तराखंड में 164 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजनाओं को मंजूरी दी गई

जल जीवन मिशन के तहत उत्तराखंड में 164 करोड़ रुपये की पेयजल आपूर्ति योजनाओं को मंजूरी दी गई जिससे 5 जिलों के 140 गांवों की 48 हजार आबादी को लाभ मिलने का अनुमान है। जल शक्ति मंत्रालय के बयान में यह जानकारी दी गई। मंत्रालय के बयान के अनुसार, बृहस्पतिवार को राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति (एसएलएसएससी) की बैठक में उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के तहत इन योजनाओं को मंजूरी दी गई ।
उत्तरकाशी जिले के 140 गांवों को होगा लाभ
बयान के अनुसार, इस बैठक में मंजूर की गई सभी आठ जल आपूर्ति योजनाएं, बहु-ग्राम योजनाएं हैं। इनके तहत 9,200 से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन प्रदान किया जाएगा। इन आठ योजनाओं से अल्मोड़ा, बागेश्वर, देहरादून, नैनीताल और उत्तरकाशी जिले के 140 गांवों को लाभ होगा। मंत्रालय के अनुसार, अल्मोड़ा जिले में मासी, मांगुरखाल और झिमर बहु-ग्राम नल के जल की आपूर्ति योजनाओं से 68 गांवों में रहने वाले लगभग 20 हजार लोग लाभान्वित होंगे।
25 गांवों में रहने वाले 7 हजार से अधिक लोग होंगे लाभान्वित 
वहीं, बागेश्वर जिले में शमा और बैदामाझेरा बहु-ग्राम नल जल आपूर्ति योजनाओं से 38 गांवों के लगभग 18 हजार लोगों को लाभ होगा। बयान के अनुसार, बसगांव लोशज्ञानी बहु-ग्राम नल जल आपूर्ति योजना से नैनीताल जिले के 9 गांवों के 3 हजार से अधिक लोगों को नल से स्वच्छ जल उपलब्ध होगा। वहीं, उत्तरकाशी में कंदारी बहु-ग्राम योजना और देहरादून में मोतीधार पनियाला योजना से इन दोनों जिलों के 25 गांवों में रहने वाले 7 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। मंत्रालय के अनुसार, ‘‘उम्मीद है कि दिसंबर, 2022 तक जब ये योजनाएं पूरी हो जाएंगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।