रोज वैली घोटाला : प्रसेनजीत के बाद, ईडी ने रितुपर्णा सेनगुप्ता को किया तलब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोज वैली घोटाला : प्रसेनजीत के बाद, ईडी ने रितुपर्णा सेनगुप्ता को किया तलब

ईडी के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने रोज वैली घोटाले के मामले में रितुपर्णा सेनगुप्ता को

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करोड़ों रुपये के रोज वैली पोंजी घोटाले की अपनी जांच के सिलसिले में अगले सप्ताह बंगाली अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता को तलब किया है। ईडी ने इसी मामले में मंगलवार को अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी को सम्मन किया था । सूत्रों के मुताबिक, रितुपर्णा रोज वैली समूह के अध्यक्ष गौतम कुंडू के साथ कई बार विदेश के दौरे पर गयी थीं और फिल्मों के निर्माण और बिक्री में मदद की थी। 
ईडी के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमने रोज वैली घोटाले के मामले में रितुपर्णा सेनगुप्ता को तलब किया है। उन्हें अगले सप्ताह पेश होने के लिए कहा गया है। ’’ रितुपर्णा ने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया। ईडी ने चटर्जी को समन भेजकर 19 जुलाई को साल्ट लेक में सीजीओ कॉम्पलेक्स में ईडी अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा है। 
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी चटर्जी से रोज वैली समूह द्वारा उनकी कंपनी आइडिया लोकेशंस एंड प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड को करीब 2.75 करोड़ रुपये के भुगतान के बारे में पूछताछ करना चाहती है। संदेह है कि चटर्जी को इसमें 23.5 लाख रुपये मिले। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी इन रकम का मकसद जानना चाहती है। चटर्जी रोज वैली द्वारा निर्मित और वितरित कई फिल्मों में काम कर चुके हैं । ईडी ने सोमवार को पोंजी घोटाले के मामले में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन मित्रा से पूछताछ की थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।