झारखंड विधानसभा के नए भवन में नमाज के लिए आवंटित हुआ कमरा, बीजेपी बोली-हनुमान मंदिर भी बनाओ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झारखंड विधानसभा के नए भवन में नमाज के लिए आवंटित हुआ कमरा, बीजेपी बोली-हनुमान मंदिर भी बनाओ

झारखंड वविधानसभा सचिवालय की ओर से नए विधानसभा भवन में नमाज अदा करने के लिए कमरा आवंटित किए

झारखंड विधानसभा के नए भवन के अंदर नमाज़ के लिए कमरा आबंटित किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। विधानसभा सचिवालय की ओर से नए विधानसभा भवन में नमाज अदा करने के लिए कमरा आवंटित किए जाने के बाद बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए विधानसभा में हनुमान मंदिर की स्थापना की मांग कर दी।
पूर्व विधानसभा स्पीकर और बीजेपी नेता सीपी सिंह ने कहा, मैं नमाज के कमरे के खिलाफ नहीं हूं लेकिन उन्हें झारखंड विधानसभा परिसर में मंदिर भी बनाना चाहिए। मैं यहां तक मांग करता हूं कि वहां हनुमान मंदिर की स्थापना की जाए। अगर स्पीकर ने मंजूरी दी तो हम अपने खर्च पर मंदिर बना सकते हैं।
1630750552 cp singh
वहीं बीजेपी नेता बाबू लाल मिरांडी ने विधानसभा सचिवालय के आदेश पर कहा, लोकतंत्र का मंदिर (विधानसभा) लोकतंत्र के मंदिर के रूप में ही रहना चाहिए। विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरा आवंटित करना गलत है। हम इस फैसले के खिलाफ हैं।
वहीं बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने इस पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है कि ये क्या स्पीकर साहब, अब राज्य की सबसे बड़ी पंचायत भी तुष्टिकरण को पोषित करने की राह पर? झारखंड विधानसभा में नमाज़ अदा करने के लिए कक्ष। झारखंड की जनता सब देख रही है। सर्वधर्म समभाव की मूल आत्मा को कलंकित करने वाला निर्णय। 
दरअसल, झारखंड विधानसभा सचिवालय की ओर से आदेश जारी कर राज्य विधानसभा के नए भवन में नमाज अदा करने के लिए कमरा संख्या TW-348 आवंटित किया गया है। विधानसभा सचिवालय के इस आदेश के बाद इसपर सियासती तूफ़ान शुरू हो गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।