रुद्रपुर : घूम-घूम कर लूट व चोरी की वारदातों अंजाम देने वाले बाइक सवार लुटेरों ने बीते रोज एक ग्राम विकास अधिकारी को अपना निशाना बनाया था, लेकिन इस बार वह कानून के चंगुल में फंस गए। पुलिस ने चोरी की बाइक पर सवार तीन लुटेरों को लूटे गए मोबाइल, नगदी व चोरी की बाइक समेत धर दबोचा। इन आरोपियों का पुलिसिया फेहरिस्त में लंबा आपराधिक इतिहास है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि बीती सुबह हल्द्वानी निवासी ग्राम विकास अधिकारी रुद्रपुर ब्लाक में तैनात है।
बीती सुबह वह टुकटुक से दफ्तर की ओर जा रही थी कि तभी लुटेरों ने उनका मोबाइल लूटा और फरार हो गये। जिसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया और रामपुर बार्डर पर पुलिस ने तीन लोगों को एक ही बाइक पर सवार पकड़ लिया। इनमें नेताजीनगर दिनेशपुर निवासी राजू मंडल पुत्र स्व. अमर मंडल, ठाकुरनगर मंशा मंदिर निवासी सुनील राजपूत उर्फ सिक्का पुत्र दिनेश राजपूत व वार्ड एक दिनेशपुर निवासी राज दत्ता उर्फ शंकु पुत्र स्व. रतन दत्ता है।
पुलिस ने इनके पास से कल लूटा गया मोबाइल, विभिन्न कंपनियों के लूट गए 9 मोबाइल, 10 हजार कैश व चोरी की गई बाइक बरामद की है। आरोपियों ने बीती 13 मार्च को पुरानी जजी में दो घरों में चोरी व बरामद बाइक दिनेशपुर से चोरी की बात कबूल की है। राजू के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तमाम मामले दर्ज हैं। जबकि सुनील राजपूत उर्फ सिक्का पर चार मुकदमे हैं, जिनमें से एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला भी है।
जबकि तीसरे आरोपी राज दत्ता पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में सीओ सिटी हिमांशु शाह, कोतवाल कैलाश भट्ट, एसएसआई कमलेश भट्ट, एसआई सतीश कापड़ी, एसआई गंगाराम गोला, का.चंद्रशेखर टाकुली, कां.महेश सिंह, कां.मो.इरफान व चालक इंद्र सिंह गनघरिया हैं।