आंध्रप्रदेश में गोदावरी नदी के आसपास के गांवों का सड़क और संचार संपर्क कटा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आंध्रप्रदेश में गोदावरी नदी के आसपास के गांवों का सड़क और संचार संपर्क कटा

देवीपटनम मंडल और कोनासीमा क्षेत्र के कई गांवों के जलमग्न हो जाने का खतरा पैदा हो गया है

आंधप्रदेश के पूर्व और पश्चिमी गोदावरी जिलों में बाढ़ का पानी बढ़ जाने से गोदावरी नदी से सटे कई गांवों का सड़क और संचार संपर्क रविवार को कटा रहा। डोवालेश्वरम के सर आर्थर कॉटन बैराज से बंगाल की खाड़ी में 11 लाख क्यूसेक से अधिक बाढ़ का पानी छोड़ा जा रहा है। प्रथम चेतावनी सिग्नल अब भी लागू है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने कहा कि ऊपरी क्षेत्रों से भारी मात्रा में पानी का प्रवाह जारी रहने से बाढ़ का स्तर ‘बढता’ ही जा रहा है। बहुद्देश्यीय पोलावरम बांध के अंतर्गत 19 से अधिक गांव अब भी जलमग्न हैं तथा उनका सड़क संपर्क कटा हुआ है। रविवार शाम को परियोजना स्थल पर बाढ़ के पानी का स्तर 27.65 मीटर तक पहुंच गया।

राज्य आपदा मोचन बल और अग्निशमन विभाग के कर्मियों को बचाव एवं राहत कार्यों के वास्ते बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है। एसडीएमए ने बताया कि बाढ़ राहत के लिए रामपचोवराम में एनडीआरएफ के 30 कर्मियो के एक दल को तैनात किया गया है। एसडीएमए सूत्रों के अनुसार पूर्वी गोदावरी के देवीपटनम मंडल और कोनासीमा क्षेत्र के कई गांवों के जलमग्न हो जाने का खतरा पैदा हो गया है क्योंकि गोदावरी में जलस्तर बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।