यूपी के सीतापुर बस में सवार मजदूरों के साथ सड़क हादसा, 20 यात्रियों की हालत नाजुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यूपी के सीतापुर बस में सवार मजदूरों के साथ सड़क हादसा, 20 यात्रियों की हालत नाजुक

आए दिन हमारे देश में सड़क हादसे होते रहते है और एक इसी तरह की खबर उत्तर प्रदेश

आए दिन हमारे देश में सड़क हादसे होते रहते है और एक इसी तरह की खबर उत्तर प्रदेश के सीतापुर से सामने आई हैं जहां एक बस अचानक से धुंध के कारण हादसे का शिकार हो गई।
उत्तरप्रदेश के सीतापुर में एक बस के साथ सड़क हादसा हो गया है। बता दें कि यह बस यात्रियों से भरी थी सड़क पर चलते चलते अचानक से बस बेकाबू होकर पुलिया के नीचे तालाब में जा गिरी। जहां इस बस के अंदर 80 यात्री सवार थे जिसमें 20 लोगों को गंभीर चोटें आई है। 6 लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। जैसे ही यह खबर पुलिस को लगी पुलिस तुरंत  दुर्घटनास्थल पर पहुंची और इस हादसे की पूरी  जांच की।  वहीं, घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं इस हादसे में शामिल लोगों के परिजनों को सूचित किया गया है।
इस हादसे को लेकर पुलिस का क्या कहना है?
इसके अलावा पुलिस अधिकारी की और से यह बताया गया है कि हादसा की वजह घना कोहरा और धुंध था। जिस समय यह एक्सीडेंट हुआ बस में 80 लोग यात्रा कर रहें थे और सभी यात्री मजदूर बताए जा रहे है। जो मजदूर इस दुर्घटना का शिकार हुए है वो छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के निवासी थे। ये हादसा रेउसा थाना क्षेत्र के रेउसा-तंबौर सड़क पर हुआ। 
कोहरे के दौरान सड़क पर वाहन सावधानी से चलाए प्रशासन की अपील
गौरतलब है कि इस समय पूरे उत्तर भारत में कोहरे का अलर्ट जारी है और इस बीच प्रशासन के साथ-साथ सरकार ने भी यह अपील की है कि वह अपनी यात्रा में सावधानी बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।