केरल में हुआ सड़क हादसा, बस में सवार एक शख्स की मौत, 58 लोग जख्मी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केरल में हुआ सड़क हादसा, बस में सवार एक शख्स की मौत, 58 लोग जख्मी

केरल में इडुक्की के पास नेरिअमंगालम में सोमवार को एक हादसा हुआ, केरल राज्य परिवहन निगम की बस

केरल में इडुक्की के पास नेरिअमंगालम में सोमवार को एक हादसा हुआ, केरल राज्य परिवहन निगम की बस करीब 15 फुट नीचे गिर गई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और 58 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए।पुलिस ने बताया कि घटना सुबह पहाड़ी जिले में चीयाप्परा और नेरिअमंगालम के पास हुई।
दुर्घटना का कारण पता नहीं चला है 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “ अद्यतन जानकारी के मुताबिक, एक शख्स की मौत हुई है। दूसरे शख्स की भी हालत गंभीर लगती है। हमें फिलहाल दुर्घटना के कारण का पता नहीं है। बस ढलान से करीब 14-15 फुट नीचे गिर गई।”पुलिस ने यह भी कहा कि उन्हें शक है कि बस का टायर फटा होगा जिस वजह से यह हादसा हुआ। यह बस मन्नार से एर्णाकुलम जा रही थी।बस के परिचालक सुभाष ने बताया कि बस में 60 लोग सवार थे।
सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया 
सुभाष ने बताया, “ जैसे ही हादसा हुआ, स्थानीय लोग फौरन मौके पर पहुंच गए और बचाव काम शुरू कर दिया। चालक ने कहा कि विपरीत दिशा से आ रही किसी गाड़ी ने बस को टक्कर मारी थी। भारी बारिश हो रही थी खिड़कियां बंद थी और मैं ज्यादा कुछ नहीं देख सका।”सभी घायलों को एर्णाकुलम में कलामस्सेरी सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।