ऋषिकेश में बनेगी 'सेक्स सार्टेड सीमन' प्रयोगशाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋषिकेश में बनेगी ‘सेक्स सार्टेड सीमन’ प्रयोगशाला

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इससे पूर्व में जब राज्य में भाजपा सरकार थी, उस समय हम

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में शनिवार को मोथरोवाला में राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत लिंग वर्गीकृत वीर्य (सेक्स सार्टेड सीमन) उत्पादन हेतु उत्तराखण्ड लाईव स्टाॅक डेवलपमेंट बोर्ड एवं इग्नुरान सार्टिंग टैक्नोलाजी एलएलपी के मध्य अनुबन्ध हस्ताक्षर किया गया। अनुबन्ध पर उत्तराखण्ड लाईव स्टाॅक डेवलपमेंट बोर्ड से डाॅ. एम.एस.नयाल एवं इग्नुरान साँर्टिंग टैक्नोलाजी एलएलपी से डाॅ. प्रकाश क्लेरिकल ने हस्ताक्षर किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश में स्थापित की जा रही सेक्स सार्टेड सीमन प्रयोगशाला देश की प्रथम प्रयोगशाला है।

इस प्रयोगशाला की स्थापना से पशुओं के जीवन में परिवर्तन आयेगा साथ ही पशुपालकों की आय में भी सुधार होगा। पशुपालन किसानों की आजीविका का मजबूत आधार बन सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पूर्व में जब राज्य में भाजपा सरकार थी, उस समय हम प्रदेश में गोवंश संरक्षण अधिनियम लाये थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है 2021 से पूर्व ऐसी व्यवस्था कर ली जाए, जिससे हमारे गोवंश सड़कों पर आवारा न घूमें बल्कि किसानों की आजीविका में भागीदार बनें। कुंभ से पूर्व गौ सदन बनाकर आवारा विचरण कर रहे गोवंशों को रहने की व्यवस्था की जायेगी।

विधायक खरीदता तो मेरे पास भी होता पैसा : ​त्रिवेन्द्र

ऋषिकेश के श्यामपुर स्थित अतिहिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र से 15 राज्यों को सीमन सप्लाई किया जाता है। सेक्स सोर्टेड सीमन के बारे में किसानों को अधिक से अधिक जानकारी देना जरूरी है। किसानों की पशुपालन से आय बढ़ाने के लिए यह प्रयोगशाला कारगर साबित होगी। इस अवसर पर सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, सचिव पशुपालन आर.मीनाक्षी सुन्दरम्, निदेशक पशुपालन डाॅ.के.के.जोशी आदि उपस्थित थे।

– सुनील तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।