मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांता राव ने कहा कि मैंने रीवा कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक के उस कथित वीडियो के बारे में रिपोर्ट मांगी है, जिसमें वह (कलेक्टर) यह कहती नजर आ रहीं हैं कि स्ट्रांग रूम में कोई दिखे तो उसे गोली मार देना। रीवा कलेक्टर के इस विवादित बयान वाले वीडियो के बारे में किये गये एक सवाल के जवाब में राव ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमें इसकी जानकारी मिली है और इस बाबत संबंधित अधिकारी से रिपोर्ट तलब की गयी है।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘रिपोर्ट आने के बाद इसे भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।’’ मालूम हो कि मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 28 नवंबर को हुए मतदान के बाद स्ट्रांग रूमों में रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा सवाल उठाये हैं। इसी मामले में रीवा कलेक्टर प्रीति एक वीडियो में ये कहती दिखाई दे रही हैं कि ‘स्ट्रांग रूम में कोई दिखे तो उसे गोली मार देना।’
भाजपा ने मध्यप्रदेश को बीमारू से विकसित बनाया : अमित शाह
यह चुनाव तो मेरे लिए मामूली है। इस फिजूल के चक्कर में 25 साल की साख खराब नहीं करूंगी। इस वीडियो में फिर पीछे चल रहे सुरक्षा बलों के अधिकारी को वह कहती हैं कि ‘यहां कोई नहीं आ सकता, अगर कोई आये तो गोली मार देना।’ वीडियो में दिख रहा है कि इस दौरान वह रीवा के स्ट्रांग रूम के पास प्रत्याशियों के साथ थी।