मध्य प्रदेश में हर गुजरते दिन के साथ विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राज्य में बजरंग दल को लेकर राजनीति तेज होती दिख रही है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के राज्य में बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाने के बयान पर चुटकी ली है और कहा है कि किसी का आई फ्लू अब ठीक हो रहा है।
बजरंग दल को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने घेरा
मध्य प्रदेश में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। मैंने इसके लिए इसी साल 3 मई को एक पत्र भी जारी किया था, दिग्विजय सिंह का आई फ्लू अब ठीक हो रहा है, कुछ लोग उसे अच्छे लग रहे हैं, कुछ ही दिनों में आई फ्लू का सारा जाल साफ़ हो जाएगा, उसके बाद सब अच्छे दिखने लगेंगे। मिश्रा ने कहा, बजरंग दल एक राष्ट्रवादी संगठन है, जो भावना अभी कुछ लोगों में आई है, वह बाद में सभी में आएगी। लेकिन अब जनता समझने लगी है कि आप चुनावी हिंदू हैं।
दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल पर दी थी प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा, लेकिन उन्होंने आगाह किया कि गुंडों और दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य में कांग्रेस पार्टी की सत्ता में वापसी के बाद बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा, हम बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे क्योंकि बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं। लेकिन हम दंगों या हिंसा में शामिल किसी को भी नहीं बख्शेंगे।