रेड्डी ने कोविड-19 टीका वितरण के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेड्डी ने कोविड-19 टीका वितरण के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड-19 टीका वितरण के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया

प्रधानमंत्री की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड-19 टीका वितरण के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया ताकि जब भी टीका उपलब्ध हो, उसका सुचारू वितरण सुनिश्चित किया जा सके। उधर, मेघालय के मुख्यमंत्री कोर्नाड के. संगमा ने मंगलवार को भरोसा जताया कि उनका राज्य कोविड-19 की महामारी को मात दे देगा। 
मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद आंध्र प्रदेश के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल, आयुक्त (स्वास्थ्य) कटामनेनी भास्कर और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि वे टीके को लेकर संबंधित कंपनियों से प्रासंगिक सूचना और संबंधित अध्ययन की जानकारी एकत्रित करें। 
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञाप्ति में अधिकारियों के समक्ष रेड्डी द्वारा दिए गए बयान को उद्धृत करते हुए कहा गया, ‘‘कोविड-19 टीका वितरण को लेकर संबंधित कार्य और टीके को निम्न तापमान में रखने के लिए जरूरी अवसंरचना पर ध्यान केंद्रित किया जाए।’’ रेड्डी ने कहा कि निर्धारित तापमान पर टीके को दूरदराज के इलाकों में पहुंचाना अहम है। वहीं, मेघालय के मुख्यमंत्री कोर्नाड के. संगमा ने जोर देकर कहा कि राज्य के लोगों के बेहतर दिन आने वाले हैं। 
संगमा ने ट्वीट किया, ‘‘वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल हुआ और कोविड-19 टीके की तैयारी और प्रबंधन पर चर्चा की गई। देश की स्वास्थ्य मशीनरी की कड़ी मेहनत से हम कोविड-19 को हरा देंगे और बेहतर दिन आने वाले हैं।’’ इस बैठक में मेघालय के स्वास्थ्य मंत्री एएल हेक और उनके विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। हेक ने बताया कि राज्य में 25 हजार स्वास्थ्यकर्मियों की पहचान की गई है जिन्हें टीका आने पर सबसे पहले टीका लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।