महाराष्ट्र में चल रही सियासी घमासान के बीच पवार से मिले राउत, बोले- हम हार नहीं मानेंगे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र में चल रही सियासी घमासान के बीच पवार से मिले राउत, बोले- हम हार नहीं मानेंगे

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सदस्य संजय राउत ने

महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सदस्य संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मुखिया शरद पवार के साथ शुक्रवार को बैठक की। पवार के साथ बैठक के बाद राउत ने कहा, वह हार नहीं मानेंगे और जीतेंगे। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि, शरद पवार लगातार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं और महा विकास अघाड़ी सरकार मजबूत है और वह बागी विधायकों को चुनौती देते हैं कि, आइये और सामना कीजिए। वह सदन से लेकर सड़क तक लड़ने को तैयार हैं और जीत उनकी ही होगी।
मेरे पास शिव सेना के 40 और 12 निर्दलीय विधायक हैं : शिंदे
दूसरी तरफ बागी विधायकों का नेतृत्व कर रहे एकनाथ शिंदे ने कहा कि, उनके पास शिव सेना के 40 और 12 निर्दलीय विधायक हैं। उन्होंने कहा, हमारी स्थिति मजबूत है। हम लोगों का हस्ताक्षर फर्जी नहीं है। शिव सेना द्वारा 12 विधायकों को अयोज्ञ घोषित करने की मांग पर शिंदे ने कहा कि उनकी यह मांग असंवैधानिक है, क्योंकि उनके पास संख्या कम है।  उन्होंने कहा कि, आज हमारी बैठक होगी और बैठक में आगे की रणनीति तय होगी।

1656059692 eknath

अब तक भाजपा से नहीं हुई है कोई भी बात
शिंदे ने कहा कि अभी तक भारतीय जनता पार्टी के साथ हमारी कोई बात नहीं हुई है। गौरतलब है कि, महा विकास अघाड़ की एक कानूनी दल विधान सभा के उपाध्यक्ष से मिलने के लिए गया है। इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता देवेंद्र फडनवीस के घर पर भी नेताओं को मिलना-जुलना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।