ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर बोले रणदीप सुरजेवाला, कहा- 'उम्मीद है कि ये हादसा अखबार कि सुर्खियों तक सीमित नहीं रह जाएगा' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे पर बोले रणदीप सुरजेवाला, कहा- ‘उम्मीद है कि ये हादसा अखबार कि सुर्खियों तक सीमित नहीं रह जाएगा’

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम को बड़ा रेल हादसा हुआ।जहां पर कोरोमंडल एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनें

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम को बड़ा रेल हादसा हुआ।जहां पर कोरोमंडल एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनें टकरा गईं।बता दें कि तीन ट्रेनों के टकराने से 238 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 650 से अधिक लोग घायल हैं। इसी बीच भीषण ट्रेन हादसे के बाद विपक्ष लगातार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग कर रहा है। इसी दौरान इस घटना पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवालाने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। 
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने लिखा, ‘बालासोर ट्रेन हादसे की खबर हृदय विदारक है। ईश्वर सब दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे व परिवार जनों को ये क्षति सहने की ताक़त दे। उम्मीद है कि ये हादसा अखबार कि सुर्खियों तक सीमित नहीं रह जाएगा। रेल सुरक्षा में चूक की संपूर्ण जांच होगी, जिम्मेवारी निर्धारित होगी, दोषियों को सजा मिलेगी और जरूरी सुरक्षा मापदंडों में बदलाव कर भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगेगी.’

दरसअल, बालासोर रेल हादसा 2 जून शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर हुआ। रेलवे अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु से हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे अचानक बाहानगा बाजार में पटरी से उतकर दूसरी पटरी में जा गिरे। ट्रेन के डिब्बे दूसरी पटरी पर आ रही शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस 12841 से टकरा गए। जिसके बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के करीब कई डिब्बे पटरी से उतर गए और दूसरी तरफ से आ रही मालगाड़ी से टकरा गए. जानकारी के मुताबिक हादसा हावड़ा से करीब 255 किलोमीटर दूर बाहानगा बाजार स्टेशन पर हुआ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।