जल्द शुरू होगा राम मंदिर निर्माण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जल्द शुरू होगा राम मंदिर निर्माण

हिंदू-मुस्लिम की आपसी सहमति को आधार बनाकर दोनों पक्षों के समझौते के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता

हरिद्वार : श्रीराम जन्मभूमि न्यास परिषद के ट्रस्टी डाॅ. स्वामी वेदांती महाराज का नीलधारा तट स्थित एक मंदिर पहुंचने पर संत समाज ने फूलमाला पहनाकर व शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया। तत्पश्चात पत्रकारों से वार्ता करते हुए डाॅ. स्वामी रामविलास वेदांती महाराज ने कहा कि राज्यसभा व लोकसभा में राष्ट्रपति की अध्यक्षता में राम मंदिर निर्माण के लिए वोटिंग की जाए और यदि मंदिर के पक्ष में निर्णय आता है तो राम मंदिर निर्माण शुरू किया जाए।

उन्होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम की आपसी सहमति को आधार बनाकर दोनों पक्षों के समझौते के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया जा सकता है। इसके लिए लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे आना चाहिए। करोड़ों हिंदू और सम्पूर्ण संत समाज उनके साथ है। आपसी भाईचारे व सद्भाव से ही राम मंदिर निर्माण संत समाज भी चाहता है।

उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा मंदिर निर्माण पर अध्यादेश ना लाने के बयान का समर्थन किया है। और आशा जताई है कि जल्द ही साम्प्रदायिक सद्भावना के आधार पर अयोध्या में भव्य राम मंदिर और लखनऊ में मस्जिद निर्माण के लिए दोनों पक्षों में सहमति हो जाएगी और मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो जाएगा।

मौके पर मौजूद अन्य संतों ने एक स्वर में कहा कि भाजपा के सत्ता में रहते ही राम मंदिर निर्माण हो सकता है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन प्रेमी हैं। गौ, गंगा और संतों के प्रति भी निष्ठावान हैं।

 – संजय तलवाड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।