रक्षाबंधन पर लुभाएंगी चंदन और तिरंगा की राखियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रक्षाबंधन पर लुभाएंगी चंदन और तिरंगा की राखियां

छोटे भाइयों को डोरीमोन और छोटा भीम लुभाएंगे। इसके अलावा स्टोन और जरी की राखियां भी भाइयों की

ऋषिकेश : इस बार स्वतंत्रता दिवस पर भाई-बहन के त्योहार के साथ होने से रक्षा बंधन का और महत्व बढ़ गया है। भाई की कलाई पर इस बार चंदन महकेगा तो तिरंगा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रेात करेगा। छोटे भाइयों को डोरीमोन और छोटा भीम लुभाएंगे। इसके अलावा स्टोन और जरी की राखियां भी भाइयों की कलाइयों को सजाएंगी। बहन-भाई के इस त्योहार पर भी दस फीसद महंगाई का असर है।
इस बार स्वतंत्रता दिवस पर भाई-बहन के त्योहार एक साथ होने से रक्षाबंधन का और महत्व बढ़ गया है। भाई की कलाई पर इस बार चंदन महकेगा तो तिरंगा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत करेगा। रक्षा बंधन के लिए बाजार में राखी और धागों की दुकानें सज गई हैं। ग्राहक भी आने लगे हैं। बिजली की रोशनी में चमकने वाली राखियां बहनों को लुभाने लगी हैं। इन राखियों को खरीदने के लिए बहनों की भीड़ भी उमड़ने लगी है। 
इस बार बाजार में बच्चों को आकर्षित करने के लिए म्यूजिकल राखी, मिक्की माउस, स्माइली, फल, खिलौना जैसे कार, शॉपनर लुक की राखियों के अलावा लाइट वाली राखियां भी आकर्षित कर रही हैं। रविवार को त्रिवेणी घाट रोड़, रेलवे रोड़, मुर्खजी बाजार, क्षेत्र बाजार, तिलक रोड़, सूपर मार्केट में खरीदारी के लिए महिला और युवतियों की भीड़ थी। बड़ी दुकानों के अलावा फुटपाथ तक दुकानें सजी हुई थीं। 
बाजार में हर बजट की राखियां मौजूद हैं। दो रुपये से लेकर 200 रुपये तक की राखी बिक रही हैं। इस बार बच्चों के हिसाब से तमाम नई किस्म की राखियां पहली बार बाजार में आई हैं। कुंदन, चंदन और छोटा भीम के अलावा लाइट वाली राखी की खास मांग है। राखी विक्रेताओं के अनुसार इस बार राखियों पर गत साल के मुकाबले दस फीसद महंगाई भी है, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा। महिलाएं और युवतियां खरीदारी को आ रही हैं।

बाजार में पूजा की थाली
बाजार में बहन के लिए स्पेशल थाली भी उपलब्ध हैं। मैटल, जस्ता और फाइबर की थाली 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक की उपलब्ध है। इस थाली में रोली, मैटल और नग से सजी कलावा की राखी, भाभी के लिए रक्षा सूत्र भी सजाया गया है। बाजार में इसकी काफी डिमांड बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।