राजनाथ सिंह और जगन मोहन रेड्डी ने की अवसंरचना परियोजनाओं की समीक्षा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजनाथ सिंह और जगन मोहन रेड्डी ने की अवसंरचना परियोजनाओं की समीक्षा

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राजनाथ सिंह विशेष विमान से शनिवार को यहां पहुंचे और मुख्यमंत्री, राज्य एवं जिला

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने भारतीय नौसेना के पूर्वी नौसैनिक कमान (ईएनसी) में चल रही अवसंरचना परियोजनाओं और प्रस्तावों की समीक्षा की। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राजनाथ सिंह विशेष विमान से शनिवार को यहां पहुंचे और मुख्यमंत्री, राज्य एवं जिला प्रशासन के सदस्यों के साथ बैठक की। 
उन्होंने अवसंरचना परियोजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। केन्द्रीय मंत्री ने नौसैनिकों को निर्देश दिया कि वे नौसेना की परियोजनाओं में तेजी लाने में सहयोग करें और असैन्य-सैन्य सहयोग भी बनाए रखें। 
1561884191 raj
पूर्वी नौसैनिक कमान में नौसैनिकों के साथ रात्रि भोजन के बाद रेड्डी शनिवार को विजयवाड़ा लौट गए। विज्ञप्ति के अनुसार, इस यात्रा के दौरान सिंह को पूर्वी नौसैनिक कमान से जुड़े तमाम बातों से अवगत कराया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।