राजराजेश्वर मंदिर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने की पूजा-अर्चना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजराजेश्वर मंदिर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने की पूजा-अर्चना

NULL

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कन्नूर जिले के तालीपरम्बा में प्रसिद्ध राजराजेश्वर मंदिर में आज पूजा-अर्चना की। शाह जिले के पय्यान्नूर में बीजेपी की जनरक्षा यात्रा का शुभारंभ करने के लिए यहां आए हैं। पार्टी के प्रदेश मीडिया विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ बीजेपी नेता आज सुबह मंगलूर हवाईअड्डे पहुंचे और बाकेल से सड़क मार्ग के जरिए मंदिर पहुंचे। उनके साथ प्रदेश बीजेपी नेता भी मौजूद रहे। मंदिर प्रशासन ने शाह का स्वागत किया।

बीजेपी अध्यक्ष ने मंदिर में 30 मिनट बिताए और उन्होंने भगवान को स्वर्ण कलश चढ़ाया। तालीपरम्बा में स्थित राजराजेश्वर मंदिर उथर मालाबार का प्रसिद्ध शिव मंदिर है। पूजा अर्चना करने के बाद शाह राज्य में 15 दिवसीय रैली का शुभारंभ करने के लिए पय्यान्नूर गए। बीजेपी और संघ परिवार के कार्यकर्ताओं के खिलाफ वाम दल के कथित लाल आतंकवाद के विरोध में यह रैली निकाली जा रही है। पय्यानूर से शुरू होकर जन रक्षा यात्रा (लोगों की सुरक्षा रैली) 17 अक्तूबर को तिरुवनंतपुरम में समाप्त होने से पहले राज्य से गुजरेगी। कई केंद्रीय मंत्री सभी को जीने का हकउउ जिहादी-लाल आतंक के खिलाफ थीम के तहत रैली में भाग लेंगे।

वर्ष 2001 के बाद से राज्य में 120 बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है जिनमें से 84 केवल कन्नूर में ही मारे गए। इनमें से 14 की मुख्यमंत्री के गृहनगर में ही हत्या की गई। दूसरी ओर माकपा ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हिंसा करने का आरोप लगाया और राजनीतिक हत्याओं में अपनी सरकार तथा नेतृत्व की संलिप्तता से इनकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।