केन्द्रीय मंत्री राजेन गोहेन ने शनिवार को कहा कि हर बार चुनाव से पहले उनके खिलाफ आरोप और षडयंत्र रचे जाते है। असम पुलिस ने एक महिला के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के लिए राजेन गोहेन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कल कहा था कि मामले की जांच चल रही है।
पुलिस ने नौगांव पुलिस थाने में एक शिकायत मिलने के बाद दो अगस्त को राजेन गोहेन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने अपने आवास पर पत्रकारों से कहा, ”हर बार, जब भी मैं चुनाव लड़ने जा रहा होता हूं तो मेरे खिलाफ इस तरह के षडयंत्र रचे जाते है। ऐसा 2016 में हुआ और 2011 में भी हुआ था। अब इस बार फिर से यह शुरू हो गया है। जल्द ही सच्चाई का खुलासा हो जायेगा।”
असम : केंद्रीय मंत्री राजेन गोहेन के खिलाफ रेप केस दर्ज, मंत्री ने ब्लैकमेल की शिकायत दी
राजेन गोहेन शायद 2019 के लोकसभा चुनाव का जिक्र कर रहे थे। वह नौगांव लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। विशेष ड्यूटी पर उनके अधिकारी संजीव गोस्वामी ने कल कहा था कि मंत्री ने महिला और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ ब्लैकमेल करने की भी शिकायत दर्ज की है।
उन्होंने दावा किया था कि मंत्री के खिलाफ मामले को वापस ले लिया गया है। मामले को वापस लिये जाने के बारे में नौगांव पुलिस थाने के प्रभारी अनंत दास से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि महिला ने अदालत में मामला वापस लेने की अपील की थी लेकिन ”मामला अभी बरकरार है…हम अपनी जांच करेंगे।”