शहीदों के परिजनों से मिलेंगे राहुल गांधी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शहीदों के परिजनों से मिलेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस राहुल गांधी की रैली के जरिये प्रदेश में शक्ति प्रदर्शन कर BJP को जवाब देने की तैयारी

देहरादून : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 16 मार्च को कश्मीर में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट, सीआरपीएफ के मोहनलाल रतूड़ी और मेजर विभूति मोहन ढौंढ़ियाल के आवास पर जाएंगे और उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले वो परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट पर एयर स्ट्राइक के बाद सैनिक बहुल उत्तराखंड में कांग्रेस देशभक्ति के माहौल को लेकर अलर्ट पर है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल गांधी के शहीदों के परिवारों से मुलाकात कार्यक्रम की पुष्टि की। बताया कि राहुल गांधी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ एएसआई मोहनलाल रतूड़ी, कश्मीर के राजौरी में आईईडी धमाके में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और पुलवामा एनकाउंटर में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल के घर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी की 16 मार्च को परेड मैदान में होने वाली रैली में एक लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

महानगर कांग्रेस के ऊपर सबसे ज्यादा भीड़ जुटाने का जिम्मा है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों और पड़ोसी राज्यों की सीमावर्ती सीटों से भी लोग रैली में पहुंचेंगे। रैली की तैयारियों को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है। लोकसभा चुनाव घोषित होने के बाद उत्तराखंड में पहली बार किसी बड़े राष्ट्रीय नेता की इस रैली को देखते हुए कांग्रेस पूरी सतर्कता बरत रही है। पार्टी वार रूम की ओर से प्रदेशभर में नेताओं को रैली को कामयाब बनाने की हिदायत दी गई है।

उधर, सियासी हलकों में ये चर्चा जोरों पर है कि राहुल गांधी की रैली के दौरान भाजपा के बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ ही पार्टी के सभी फ्रंटल संगठन और विभिन्न विभागों को रैली की तैयारी में जुटने के निर्देश दिए गए हैं। इसे देखते हुए मोर्चा, प्रकोष्ठों समेत विभिन्न इकाइयों ने अपने स्तर पर बैठकें शुरू कर दी हैं। प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में रैली की तैयारी पर चर्चा की गई।

कांग्रेस राहुल गांधी की रैली के जरिये प्रदेश में शक्ति प्रदर्शन कर भाजपा को जवाब देने की तैयारी कर रही है।यही नहीं पार्टी का दावा है कि रैली में भीड़ उत्तराखंड से ही होगी। भाजपा उत्तराखंड में अपनी रैलियों में भीड़ जुटाने के लिए उत्तरप्रदेश के नजदीकी क्षेत्रों सहारनपुर, मेरठ से लोगों को लाती रही है। कांग्रेस की रैली में उत्तराखंड से ही कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता शिरकत करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।