राहुल गांधी रविवार को कर्नाटक में 3 तीन के दौरे पर रहेंगे, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी रविवार को कर्नाटक में 3 तीन के दौरे पर रहेंगे, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार से कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे जिस दौरान वह

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार से कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे जिस दौरान वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कर्नाटक में मई तक होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल उत्तर कर्नाटक के बेलगावी और तुमकुरु जिले के कुनिगल में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राहुल के कार्यक्रम के अनुसार वह हुब्बली हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से बेलगावी जाएंगे।
राहुल नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
वायनाड के सांसद राहुल बेलगावी में सोमवार दोपहर में होने वाले ‘युवाक्रांति समावेश’ की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे। वह बाद में उसी शाम हवाई मार्ग से बेंगलुरू जाएंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद राहुल मंगलवार को कुनिगल पहुंचेंगे, जहां वह ‘प्रजा ध्वनि’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह बेंगलुरू लौट आएंगे। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि वे इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में करीब 140 से 150 सीटें जीतेंगे।
1679221981 h8j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।