TRS और BJP एक ही सिक्के के दो पहलू, सरकार गिराने और MLA खरीदने का करती हैं काम : राहुल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TRS और BJP एक ही सिक्के के दो पहलू, सरकार गिराने और MLA खरीदने का करती हैं काम : राहुल

तेलंगाना के नारायणपेट में गुरुवार को एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने तेलंगाना राष्ट्र समिति

दिवाली पर चार दिन के अवकाश के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में फिर से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व किया। नारायणपेट में गुरुवार को एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने TRS और BJP को एक ही सिक्के के दो पहलु करार दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लिए TRS और BJP एक ही चीज है ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ये दोनों एक साथ मिलकर काम करते हैं। दिल्ली में TRS उनकी(BJP) मदद करती हैं और तेलंगाना में BJP इनकी (TRS) मदद करती है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां लोकतंत्र के खिलाफ हैं और पैसे की राजनीति करती हैं, MLA खरीदने का काम करती हैं और सरकार गिराने का काम करती हैं।
येलिगंदला से शुरू हुई यात्रा 
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज तेलंगाना में तीसरे दिन येलिगंदला जिले से फिर से शुरू हुई। राहुल आज अपनी इस यात्रा के तहत 23.3 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। यात्रा आज रात महबूबनगर में रुकेगी। बता दें कि बीते दिन ही राहुल ने 3 दिनों बाद दिल्ली से लौटने के बाद अपनी यात्रा शुरू की है। 
गौरतलब है कि राहुल गांधी 23 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी चले गए थे। वह बुधवार रात विमान से हैदराबाद पहुंचे और सड़क मार्ग से गुडेबेलूर गए। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यात्रा के तेलंगाना चरण की शुरुआत से पहले राहुल गांधी ने केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में पदयात्रा की है। 

तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के घोषणापत्र में कृषि मुद्दों पर विशेष जोर रहेगा : राहुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।