ईटानगर में बोले राहुल- कांग्रेस राज्यसभा में नहीं होने देगी नागरिकता संशोधन विधेयक पारित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ईटानगर में बोले राहुल- कांग्रेस राज्यसभा में नहीं होने देगी नागरिकता संशोधन विधेयक पारित

ईटानगर में आयोजित एक रैली में कहा, अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो अरुणाचल प्रदेश और अन्य पूर्वोत्तर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में रैली को संबोधित किया। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर निशाना साधा। राहुल ने कहा, पुलवामा में जब अटैक हुआ, मैंने अपने सभी प्रोग्रामो को कैंसिल किया लेकिन, उस वक्त नरेंद्र मोदी कॉर्बेट पार्क में मेकउप लगा कर, बाल बनाकर अपनी पिचर बना रहे थे।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईटानगर में आयोजित एक रैली में कहा, अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो अरुणाचल प्रदेश और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों का विशेष श्रेणी का दर्जा बहाल किया जाएगा। कांग्रेस अरुणाचल प्रदेश और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों की भाषा, संस्कृति और परंपरा पर कभी भी हमला नहीं करेगी। कांग्रेस राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित नहीं होने देगी।

मायावती का PM मोदी पर वार कहा- पहले चायवाला और अब चौकीदार, देश वाकई बदल रहा है

GST पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश में जबरदस्ती देर रात ड्रामा कर GST लागू किया, जो कि गब्बर सिंह टैक्स है। प्रधानमंत्री जनता की जेब से ही उनका पैसा ले गए। राहुल बोले कि हमारी सरकार आएगी, तो GST को आसान कर देगी।

Rahul Gandhi

राहुल ने यहां ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 30 हजार करोड़ रुपये की चोरी आपने की और अपने दोस्त अनिल अंबानी को पैसा दे दिया। लेकिन आप पूरे देश को चौकीदार क्यों बना रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के गुनाहगार को चीन ने बचा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति के साथ गुजरात में झूला झूल रहे थे। नरेंद्र मोदी की देशभक्ति यही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।