I’m shocked to hear about the brutal rape & murder of #DrPriyankaReddy in Hyderabad. How anyone could subject another human being to such terrible, unprovoked violence is beyond imagination. My thoughts & prayers are with the victim’s family at this time of immense grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 29, 2019
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में पीड़िता के परिवार के साथ मेरी संवेदना है।’’ मीडिया में आई खबरों के अनुसार सरकारी अस्पताल में सहायक पशुचिकित्सक जब बुधवार की रात हैदराबाद में अपने घर लौट रही थीं तभी अज्ञात लोगों ने उन्हें कथित रूप से अगवा कर लिया। उनका शव जली हुई अवस्था में मिला। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती तब तक एनसीडब्ल्यू ‘‘कोई कसर नहीं छोड़ेगा’’।