राहुल गांधी की मांग- जनगणना के जातिगत आंकड़े सार्वजनिक करें सरकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी की मांग- जनगणना के जातिगत आंकड़े सार्वजनिक करें सरकार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा हटाने को लेकर अपना रुख सोमवार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा हटाने को लेकर अपना रुख सोमवार को फिर दोहराया और कहा कि 2011 की जनगणना के जातिगत आंकड़ों को सार्वजनिक किया जाए ताकि अन्य पिछड़गे वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदायों को उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण दिया जा सके.उन्होंने यहां एक चुनावी सभा में यह आरोप भी लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश में नफरत एवं हिंसा फैला रहे हैं तथा लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे हैं. राहुल गांधी ने लोगों का आह्वान किया कि वे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भरपूर समर्थन दें और पार्टी को 150 सीटें जिताएं क्योंकि पूर्ण बहुमत नहीं होने पर भाजपा विधायकों को खरीदने का प्रयास कर सकती है. कर्नाटक की सभी 224 सीटों के लिए 10 मई को मतदान होना है और 13 मई को मतगणना होगी. 
कांग्रेस नेता ने दावा किया, नरेंद्र मोदी जी ने ओबीसी से वोट लिया, लेकिन उनके लिए क्या किया, कुछ नहीं. केंद्र सरकार में सिर्फ सात फीसदी सचिव दलित, आदिवासी और ओबीसी वर्ग के हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी, ओबीसी के बारे में सिर्फ खोखली बात मत करिये. जनगणना के जातिगत आंकड़े जारी करिये और 50 प्रतिशत की सीमा को हटाइए, दलित और आदिवासी की जितनी आबादी है, उनको उतना आरक्षण दीजिए. अगर आप नहीं कर सकते तो हट जाइए, हम करते हैं. उन्होंने बीदर की इस सभा में कहा कि बीदर, बासवन्ना (12वीं सदी के समाज सुधारक) की कर्मभूमि है. उन्होंने सबसे पहले लोकतंत्र के बारे में बात की थी. राहुल गांधी ने आरोप लगाया, दुख की बात है कि आज पूरे हिंदुस्तान में आरएसएस और भाजपा के लोग लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे हैं. आरएसएस एवं भाजपा के लोग हिंदुस्तान में नफरत और हिंसा फैलाकर, बसवन्ना जी की सोच पर आक्रमण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही जो चार वादे कांग्रेस ने किए हैं, उनको पूरा करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. 
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने 15 लाख रुपये का वादा किया था, 15 लाख रुपए आए क्या? इसलिए हमें भाजपा की तरह झूठे वादे नहीं करने चाहिए. कांग्रेस जो भी वादा करेगी, उन्हें सरकार बनते ही जल्द से जल्द पूरा करेगी. कांग्रेस द्वारा घोषित चुनावी गारंटी में कहा गया है कि ‘गृह ज्योति’ के तहत हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली, गृह लक्ष्मी योजना के तहत परिवार की प्रत्येक प्रमुख महिला को 2,000 रुपये प्रति माह, ‘अन्न भाग्य’ के तहत बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को हर महीने 10 किलोग्राम चावल की पेशकश की जाएगी. इसके अलावा ‘युवा निधि’ के तहत बेरोजगार स्नातकों को प्रति माह 3,000 रुपये तथा डिप्लोमा धारकों को दो साल के लिए 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक में मौजूदा भाजपा सरकार 40 प्रतिशत कमीशन सरकार है.
राहुल गांधी ने कहा कि आज कर्नाटक में हर काम के लिए 40 प्रतिशत कमीशन देता होता है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कम से कम 150 सीटें कांग्रेस को देनी है. ये (भाजपा) विधायकों को खरीदने की कोशिश करेंगे. यह बहुत जरूरी है कि आप कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दें. राहुल गांधी ने कहा कि यह 40 प्रतिशत कमीशन वाली भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए चुनाव है. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए वोट देना है.राहुल गांधी ने अडाणी समूह के मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी जी का अडाणी से क्या रिश्ता है? अडानी को देश के बंदरगाह, हवाई अड्डे और कारोबारी कौन दे रहा है? अडाणी की शेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं? इसके बदले मोदी जी ने मेरा माइक ऑफ करवाया और मुझे संसद से अयोग्य ठहरवा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।