राहुल गांधी के कम बैक से कांग्रेस पार्टी में ख़ुशी की लहर छा गयी। जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी संसदीय सदस्यता वापस मिलने के बाद पहली बार वायनाड गए थे। राहुल गांधी शनिवार के दिन यानि 12 अगस्त को वायनाड के लिए रवाना हुए और वहां पर वह दो दिवसीय दौरे पर थे और उनका आज इस दौरे का दुसरा दिन है। राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर पूरे केरल यूनिट में उत्साह देखी जा रही है। इस दौरे के बीच राहुल गांधी का केरल से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो टोडा आदिवासियों के साथ डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं।
इस बार राहुल गाँधी बने प्रधानमंत्री-टोडा समुदाय की महिलाएं
सांसद राहुल गांधी ने शनिवार के दिन तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में रहने वाले टोडा समुदाय के सदस्यों के साथ कुछ समय बिताकर देवताओं के मंदिर में दर्शन भी किए। इतना नहीं बल्कि राहुल गांधी ने टोडा आदिवासियों के साथ डांस कर उनके साथ ख़ुशी मनाई। बता दें की टोडा समुदायों की महिलाओं ने कामना भी करी की अगली बार वो प्रधानमंत्री के रूप में यहां लौटे। राहुल गाँधी कोयंबटूर से सड़क मार्ग के जरिए वहाँ पहुंचे थे जिसकी वजह से उन्हें एक पारंपरिक शॉल भी भेंट के रूप में दी गयी।
राहुल गांधी ने चखा पारम्परिक भोजन का स्वाद
राहुल गांधी ने टोडा आदिवासियों के साथ मिलकर नृत्य करने के साथ-साथ उनका पारम्परिक भोजन भी चखा। बता दें की राहुल गांधी ने इस समुदाय के देवी-देवताओं के मंदिर का भी दौरा किया और वहां की इस पारंपरिक प्रथाओं के साक्ष भी बने। सांसद ने वहाँ के इलावट्टक्कल खेल को भी देखा। लोकसभा से सदस्यता वापस मिलने के बाद उनका यह पहला वायनाड दौरा था।