'राहुल गांधी और खड़गे 24 घंटे के अंदर मुझसे माफी मांगे', विनोद तावड़े ने भेजा 100 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘राहुल गांधी और खड़गे 24 घंटे के अंदर मुझसे माफी मांगे’, विनोद तावड़े ने भेजा 100 करोड़ रुपए की मानहानि का नोटिस

Maharashtra: विनोद तावड़े का कहना है कि मुझे बदनामी करने की कोशिश की गई है। इस वजह से

Vinod Tawde News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान ‘कैश फॉर वोट’ को लेकर विवादों में घिरे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने मामले में मानहानि का केस किया है। उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए जानबूझकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सुप्रिया सुले ने साजिश रची। मैंने इन तीनों को 100 करोड़ का मानहानि नोटिस भेजा है। नोटिस में इनसे माफी की मांग भी की गई। विनोद तावड़े ने बताया कि 24 घंटे के भीतर तीनों नेता सार्वजनिक तौर पर मुझसे माफी मांगे, नहीं तो 100 करोड़ रुपए के मानहानि के दावे का सामना करना पड़ेगा।

5 करोड़ रुपए बांटने का लगाया था आरोप

मतदान से ठीक एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने विनोद तावड़े पर 5 करोड़ रुपए बांटने का आरोप लगाया था। चुनाव से पहले इस विवाद ने तूल पकड़ लिया। आज तावड़े ने कहा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया ने कहा था कि नालासोपारा के चुनाव क्षेत्र स्थित एक होटल में तावड़े 5 करोड़ रुपए बांटते हुए पकड़े गए। उन्होंने इस प्रकार का झूठ जो कहा, उनकी आदत हो गई है। जबकि, पूरे मामले में चुनाव आयोग और पुलिस को कुछ नहीं मिला।

मुझे माफी मांगे या कार्रवाई का सामना करें: तावड़े

तावड़े ने कहा, मैं 40 वर्षों से मैं राजनीति में हूं। एक बेहद सामान्य परिवार से आता हूं। आपने उस कार्यकर्ता को बदनाम करने की कोशिश की, इसलिए आज मैंने तीनों को नोटिस जारी किया है। मैंने नोटिस में कहा है कि वे मुझसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें या कार्रवाई का सामना करें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।