राधे मां ने खाई कसम अब कभी भक्त कि गोद में नहीं बैठूंगी, दोबारा बनीं जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राधे मां ने खाई कसम अब कभी भक्त कि गोद में नहीं बैठूंगी, दोबारा बनीं जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर

NULL

मुंबई की अक्सर विवादों में रहने वाली धर्मगुरु राधे मां पिछले साल अपनी हरकतों के चलते फर्जी बाबाओं की सूची में डाली गईं राधे मां को राहत मिल गयी है। प्रयागराज में लगने वाले महा कुंभ मेले दें पहले जूना अखाड़े में वापसी हो गई है। और साथ ही उन्हें फिर से महामंडलेश्वर का पदवी भी फिर से मिल गई है। राधे मां ने अपने लिखित माफीनामे में आपत्तिजनक डांस करने के मामले में भी लिखित माफी मांगी है।और कहा कि इसी तरह कि हरकत फिर कभी न करने कि कसम भी खाई है।

उन्हें सभी शाही स्नानों में भी शामिल होने की पात्रता रहेगी। गौरतलब है कि पिछले साल राधे मां का नाम अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की सूची में डाला था। ऐसे बाबाओं की संख्‍या दर्जनभर से भी ज्यादा है। बताया जा रहा है कि राधे मां का निलंबन रद्द करने और महामंडलेश्वर की पदवी वापस देने का फैसला कुछ दिनों पहले ही जूना अखाड़े की बैठक में किया गया, जिसकी औपचारिक घोषणा अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि ने की है। उनके मुताबिक जांच में उनके (राधे मां) खिलाफ कोई गंभीर आरोप नहीं पाए गए। बताया जा रहा है कि अखाड़ा परिषद से पायलट बाबा को भी राहत मिल गई है।

राधे माँ का अश्लील डांस विडियो हुआ था इंटरनेट पर वायरल

इंटरनेट पर राधे मां का डांस वीडियो हुआ था वायरल अमूमन देवियों की वेशभूषा में नजर आने वाली राधे मां इस वीडियो में फैंसी कॉस्ट्यूम में नजर आ रही हैं। डांस करते करते वह एक शख्स की गोद में बैठ जाती है।

3 293मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस शख्स का नाम टल्ली बाबा है। गोद में डांस करते हुए राधे मां मुस्करा रही हैं। कुछ लोग खड़े तालियां बजा रहे हैं। बैकग्राउंड में शायद पंजाबी म्यूजिक बज रहा है।

4 269राधे मां का 20 सेकंड का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। राधे मां जिस तरह से टल्ली बाबा की गोद में डांस कर रही हैं, वह देखने में अश्लील लग रहा है, इसलिए इसे उनका विवादित डांस माना जा रहा है।

विवादों से राधे मां का पुराना नाता है। अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस राधे मां को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गई थी। उन्हें थानाअध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान देखा गया था। राधे मां मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर जिले के दोरांगला गांव की हैं और उनका असली नाम सुखविंदर कौर है। राधे मां खुद को देवी का अवतार बताती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।