किरण बेदी बोली- पुडुचेरी सरकार ने आय और खर्च का प्रबंध विवेकपूर्ण तरीके से किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किरण बेदी बोली- पुडुचेरी सरकार ने आय और खर्च का प्रबंध विवेकपूर्ण तरीके से किया

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने सोमवार को कहा कि केंद्रशासित क्षेत्र की सरकार के वित्तीय स्रोत सीमित

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने सोमवार को कहा कि केंद्रशासित क्षेत्र की सरकार के वित्तीय स्रोत सीमित हैं लेकिन सरकार ने विवेकपूर्ण तरीकों से आय और खर्च का प्रबंधन किया। वह बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा में पारंपरिक भाषण दे रही थीं। 
उन्होंने कहा कि सरकार ने वित्तीय बाध्यताओं के बावजूद गरीब और जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए होने वाले कार्यों में पर्याप्त कोष सुनिश्चित किया। करीब एक घंटे के भाषण में किरण बेदी ने कहा कि सरकार ने आय के स्रोतों और खर्चों के बीच वित्तीय बाध्यताओं के बावजूद संतुलन बनाने की कोशिश की है। 
पूर्व आईपीएस अधिकारी बेदी ने कहा कि सरकार ने मौजूदा कल्याणकारी योजनाओं को बिना प्रभावित किए 351 करोड़ रुपये के 2008-2009 के बाजार ऋण का भी भुगतान कर दिया। इससे पहले उपराज्यपाल ने जैसे ही अपना संबोधन शुरू किया अन्नाद्रमुक विधायक दल के नेता ए अनबलागन ने कहा कि सरकार लोगों की महत्वकांक्षाओं पर खड़ी नहीं उतरी। इसके बाद वह अन्नाद्रमुक के चार विधायकों के साथ बहिर्गमन कर गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।