जनता की भागीदारी सरकार की सोच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जनता की भागीदारी सरकार की सोच

NULL

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि हर काम में जनता की भागीदारी सरकार की सोच है और इसी सोच के तहत बजट पूर्व बजट संगोष्ठी की परिपाटी शुरू की गयी है। श्री दास ने आज यहां कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में आयोजित प्रमंडल स्तरीय बजट संगोष्ठी में कहा कि इसका आयोजन इसलिये किया गया ताकि किसानो, विद्यार्थियो, शिक्षाविदों, महिलाओं एवं व्यवसायिक संघों के प्रतिनिधियों का सुझाव लिया जा सके और उनके अनुरूप विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके।

प्रदेश में आदिवासियों का सशक्तिकरण और क्षमता का विकास को लेकर नीतिगत और योजनावद्ध तरीके से सरकार काम कर रही है। अलग राज्य बनने के बाद समर्पण की कमी के कारण प्रदेश का अपेक्षित विकास नही हो पाया। मुख्यमंत्री ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि आइएएस अधिकारी शासन नही बल्कि जनता की सेवा करने की मानसिकता रखे तभी गांवो का विकास होगा। यदि अधिकारियों में समर्पण हो तो राज्य को विकास के मामले में आगे ले जाने से कोई नही रोक सकता।

प्री बजट का मकसद जनता के अनुरूप वित्तीय व्यवस्था सुनिश्चित करना है। श्री दास ने कहा कि सरकारी खजाने पर हर गरीब का हक है। प्रत्येक गांवो को जीवन्त जागृत गांव बनाने का काम सरकार करेगी। प्रत्येक वर्ष एक लाख बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जोहार योजना के तहत आगामी वित्तीय वर्ष में 11 जिलो के 25 प्रखंडों में आधुनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि कम लागत से अधिक उत्पादन किसान कर सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह तेजस्वी योजना के तहत 14 से 24 वर्ष आयु के बच्चियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में क्लब का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संथाल परगना प्रमंडल में तसर, लाह, मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण देने तथा आदिवासी एवं पहाड़या ग्रामीणों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए मुद्रा योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों से खादी ग्रामोद्योग मधु की खरीदारी करेगा।

उन्होंने कहा कि आदिम जनजातियों के विकास में लापरवाही सरकार किसी भी स्तर पर बर्दास्त नहीं करेगी। इस दौरान श्री दास ने आदिवासी गांवों में ग्राम विकास समिति के माध्यम से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की भी बात कही। उन्होंने बिचौलियों एवं दलालों से चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी साजिश कर विकास योजनाओं को रोकने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर कृषि मंत्री रंधीर सिंह कल्याण मंत्री लुईस मरांडी मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, सचिव अमरेंद, प्रताप सिंह समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।