पब्लिक ने पकड़ा बलात्कारी, जमकर धुना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पब्लिक ने पकड़ा बलात्कारी, जमकर धुना

मासूम के साथ पहले बलात्कार में असफल होने के बाद आरोपी दूसरे शिकार की तलाश में निकल पड़ा

रुद्रपुर : मासूम के साथ पहले बलात्कार में असफल होने के बाद आरोपी दूसरे शिकार की तलाश में निकल पड़ा और कामयाब भी रहा। आरोपी ने एक मासूम को आम और जामुन देने के बहाने बाग के पीछे ले गया और हवस का शिकार बना डाला। आरोपी लोगों ने उसे जमकर पीटा और फिर गंजा कर पूरे इलाके में घुमाया। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वह मौके पर जा पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पहली घटना प्रीत विहार में घटी। 
बताया जाता है कि भूतबंगला में रहने वाला एक परिवार अपनी नाबालिग बेटी के साथ प्रीत विहार में रहने वाली नानी के घर गया था। नाबालिग कुछ अन्य बच्चों के साथ प्रीत विहार में ही एकराम आर्य पार्क के पास पेड़ से अमिया तोड़ रही थी कि तभी वहां एक व्यक्ति पहुंचा और उसे आम देने के बहाने अपने साथ गन्ने के खेत में ले गया। आरोपी नाबालिग के साथ कुछ गलत कर पाता, इससे पहले ही वह रोने और चीखने लगी। जब लोगों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनी तो वह दौड़ पड़े। लोगों को अपनी ओर आता देख आरोपी बच्ची को छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। इस घटना की सूचना नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। 
उधर आरोपी अपने दूसरे शिकार की तलाश में था। रात आरोपी शाम करीब साढ़े सात बजे प्रीत विहार बारादरी रोड के पास जा पहुंचा। जहां कुछ बच्चे पेड़ से आमिया तोड़ रहे थे। आरोपी ने पेड़ पर चढ़ कर बच्चों के लिए अमिया तोड़ी और उनमें से सबसे बड़ी बच्ची को आम और जामुन दिलाने के बहाने आम के बाग के पीछे ले गया। जहां कुकर्मी ने जबरन नाबालिग के साथ बलात्कार किया। जब लड़की चीखी तो उसे पीटा और धमकी दी कि अगर चीखी तो जान से मार देगा।  अपनी बदनियती में कामयाब होने के बाद आरोपी नाबालिग को लहूलुहान हालत में छोड़ कर फरार हो गया। 
इधर, जब घरवालों की लड़की के बारे में पता लगा तो उनके होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन में लड़की को अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। इधर, घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया और लोग आरोपी की तलाश में घरों से बाहर निकल पड़े। कुछ ही देर में आरोपी लोगों के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद भीड़ ने पागलों की तरह उसे पीटना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने आरोपी का सिर मुंडवा दिया और फिर उसे पूरे इलाके में घुमाया। इधर, जब घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो वह आनन-फानन में मौके पर जा पहुंची और बमुश्किल लोगों के चंगुल से आरोपी को आजाद कराया। आरोपी भीड़ की पिटाई से बुरी तरह घायल हो चुका था। जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए पुलिस जिला अस्पताल ले कर पहुंची। 
– सुरेंद्र तनेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।