हरिद्वार, संजय (पंजाब केसरी): प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद हरिद्वार के पदाधिकारियों ने आज प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि हरिद्वार मुख्य शहर का स्थानीय नागरिक व व्यापारी पहले से ही उक्त दो योजनाओं के विकास के नाम पर विनाश से डरा रहा है और अब एक नई योजना रि डवलपमेंट भी आ गई है। जिसका समस्त व्यापारीगण खुलकर विरोध करता है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ सरकार शहरों में जनसंख्या भार को कम करने के लिए नए शहर बसाने की योजना ला रही है। दूसरी ओर कॉरिडोर और रि-डेवलपमेंट के नाम पर शहर को उजाड़ने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि व्यापारी का व्यापार ही नहीं बचेगा तो शहरी विकास का कोई औचित्य नहीं रह जाता। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि स्थानीय समाज को विश्वास में लिए बिना योजनाएं बनाई जा रही हैं। संरक्षक तेज प्रकाश साहू ने कहा कि सरकार को व्यापारियों की बात भी सुननी चाहिए।प्रदर्शन करने वालों विनय त्रिवाल, पं प्रदुमन भगत, गोपाल दास, सुनील कुमार, पवन सुखीजा, गगन गुगनानी, अजय रावल, विशाल माहेश्वरी, राजेश अग्रवाल, सूरज कुमार, सुरेश शाह, संजीव सक्सेना, आनंद फौजी, राजीव शर्मा, महेश कुमार अमन कुमार, साहिल शर्मा, धर्मेंद्र शाह आदि मौजूद रहे।