जिलाधिकारी ने सुनीं लोगों की समस्याएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिलाधिकारी ने सुनीं लोगों की समस्याएं

डीएम ने एक माह के रोजगार को जीवन यापन के लिए अत्यधिक कम बताया और उक्त मामले को

हरिद्वार : हर सप्ताह लगने वाले जनता मिलन में कुल 66 शिकायतें दर्ज हुई। जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। जनता मिलन में रूड़की निवासी विवेक गौतम द्वारा वर्तमान में महिलाओं द्वारा विवाह एवं तलाक सम्बंधी मामलों पर वर पक्ष को प्रताड़ित किये जाने से बचाये जाने की डीएम से गुहार लगायी। श्रीमती कौशल्या निवासी भेल महिला हाॅस्टल ने पति की मृत्यु के बाद आश्रित के रूप में संविदा पर नौकरी सेवा लिये जाने व संविदा में भी साल भर में मात्र एक माह का रोजगार दिये जाने की शिकायत की।

डीएम ने एक माह के रोजगार को जीवन यापन के लिए अत्यधिक कम बताया और उक्त मामले को श्रम विभाग द्वारा निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये। टिहरी विस्थापित काॅलोनी निवासियों का एक दल संदीप रावत के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला और काॅलोनी में हाइटेंशन लाइनों के नीचे कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से बस जाने की शिकायत की। डीएम ने यूपीसीएल के अधिकारियों को यह अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। माउण्ट लिटेरा स्कूल के अभिभावकों के समूह ने डीएम से बच्चों से रि एडमिशन फीस लिये जाने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्वयं स्कूल में जाकर मामले की जांच करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

साथ ही मामला सही पाये जाने पर स्कूल की शिकायत लिखित रूप से सीबीएसई को करने के आदेश दिये। संत महेंद्र सिंह एन्कलेव कनखल में डीएम द्वारा बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद अपार्टमेंट निवासियों द्वारा विद्युत कनेक्शन दिये जाने की मांग की गयी। डीएम ने पिछले विद्युत के एसेसमेंट के बाद नये कनेक्शन के लिए बिल्डर को अपार्टमेंट का ट्रांस्फार्मर लेकर विद्युत विभाग से कनेक्शन न दिये जाने तक बाकी खाली एचआरडीए के अधिकारियों को खाली पड़े सभी फ्लैट को सील कर दिये जाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिये जाने, चकबंदी में गलत पैमाईश किये जाने, आर्थिक सहायता दिये जाने, ग्राम समाज की भूमि पर कब्जो सम्बन्धी शिकायतें डीएम ने सुनी तथा सम्बंधित विभागों को निस्तारण कर अवगत कराने के निर्देश दिये।

– संजय चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।