नवनीत राणा के घर पहुंचीं प्रियंका चतुर्वेदी, कहा-बाहर आइये कोल्हापुर की मिर्ची से करेंगे स्वागत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवनीत राणा के घर पहुंचीं प्रियंका चतुर्वेदी, कहा-बाहर आइये कोल्हापुर की मिर्ची से करेंगे स्वागत

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हनुमान चालीसा का विरोध नहीं है। ढोंगी हनुमान भक्तों से दिक्कत है और

महाराष्ट्र में इस समय हनुमान चालीसा को लेकर विवाद जारी है। सीएम उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ का ऐलान करने के बाद अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा शिवसेना के निशाने पर आ गए। इस बीच शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने राणा दंपत्ति के चैलेंज पर पलटवार किया।
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि हनुमान चालीसा का विरोध नहीं है। ढोंगी हनुमान भक्तों से दिक्कत है और उनका विरोध किया जा रहा है। हम तब तक यहां बैठेंगे, जब तक वो (राणा दंपति) बाहर नहीं आते। हम उनका स्वागत करेंगे। मुंबई पुलिस अपना काम कर रही है। 

हनुमान चालीसा विवाद के बीच राउत की धमकी, बोले-उसी भाषा मिलेगा जवाब, हिम्मत है तो सामने आकर लड़ें

प्रियंका ने आगे कहा कि हम राणा दंपति को बड़ा पाव खिलाएंगे। कोल्हापुर मिर्ची के साथ उनका स्वागत करेंगे। वो थककर आ रहे हैं। वे घर से बाहर निकलें। हम उनके ओपन चैलेंज को स्वीकार किया है। अगर राणा दंपति बाहर नहीं आए तो ये प्रूव हो जाएगा कि फेक कार्ड बनाकर चुनाव जीतते हैं और फेक हनुमान भक्ति दिखाते हैं। राणा दंपति बाहर आएं, हम उनको रास्ता दिखाएंगे। 
राणा दंपत्ति को देंगे प्रसाद 
वहीं शिवसेना के कार्यकर्ता का कहना है कि हनुमान चालीसा के बाद प्रसाद देने की प्रथा है, हम उनको प्रसाद देंगे। अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का ऐलान किया है। 
हनुमान चालीसा के पाठ पर अड़ी नवनीत राणा 
नोटिस मिलने के बावजूद नवनीत राणा हनुमान चालीसा के पाठ पर अड़ी हैं। राणा दंपति के फैसले के बाद सीएम के बंगले मातोश्री के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। वहीं अब संजय राउत ने कहा है कि इनको उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा, शिव सैनिक चुप नहीं बैठेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।