प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता को लिखा पत्र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता को लिखा पत्र

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के माहौल में गर्माहट पैदा होती जा रही है। एक और विपक्ष जोरदार तरीके से हमलावर है तो वही सत्ता पक्ष भी चौतरफा से विपक्ष पर वार कर रहा है। राजनीति में अपने लोगो के बीच जगह बनाये रखने और उन तक अपनी बात पहुंचाने का भी तरीका होता है। वोट अपील करने के वैसे तो भिन्न – भिन्न प्रकार के प्रयास होते है जिसमे घर – घर जाकर मतदान की अपील , जनसभा , पदयात्रा आदि लेकिन जब यह अपील प्रभावी व्यक्ति करते है उसका प्रभाव अलग ही होता है। राज्य में होने वाले वाले चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता को पत्र लिखा जिसमे कई बड़ी बाते कही।

 

मध्य प्रदेश के साथ एक विशेष जुड़ाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, मेरा सदा से मध्य प्रदेश के साथ एक विशेष जुड़ाव रहा है, जिसके चलते आपने 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में मुझे असीम स्नेह देते हुए भाजपा को अभूतपूर्व विजय दिलाई थी, मुझे पूरा विश्वास है कि उसी तरह आने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी आप मुझ तक अपना सीधा समर्थन पहुंचाएंगे एवं भाजपा पर अपने अटूट विश्वास के चलते फिर इस बार डबल इंजन की सरकार बनाएंगे।

प्रेम और स्नेह देखकर मुझे में अपार ऊर्जा

प्रधानमंत्री ने भाजपा सरकारों द्वारा मध्य प्रदेश के विकास के लिए किए गए कामों को गिनाते हुए पत्र में कहा, मैं जब भी मध्य प्रदेश आता हूं, आपके मन में मेरे प्रति इतना प्रेम और स्नेह देखकर मुझे अपार ऊर्जा मिलती है। आज मध्य प्रदेश विकास की राह पर जिस गति से आगे बढ़ रहा है, वह हमारे लिए अत्यंत हर्ष की बात है। पिछले 20 वर्षों में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य के अपने अतीत से निकल कर सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी बना है। कौन भूल सकता है 2003 से पहले के मध्य प्रदेश को, जहां बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव था।

मध्य प्रदेश देश की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल

पिछले 20 वर्ष से जो भरोसा आपने हम पर दिखाया है उसके चलते मध्य प्रदेश देश की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। इन 20 वर्षों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा सरकार की अथक मेहनत के परिणाम स्वरूप आज मध्य प्रदेश में हुए 5 लाख किमी से अधिक सड़कों के निर्माण, 16 प्रतिशत से अधिक आर्थिक विकास दर, 65 लाख से अधिक घरों में नल से जल, 28 हजार मेगावाट ऊर्जा उत्पादन को देख कर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। ये 20 वर्ष न सिर्फ मध्य प्रदेश के विकास के रहे हैं बल्कि ये आपके हम पर विश्वास के भी रहे हैं।

मिस्ड कॉल करने की अपील

आज मध्य प्रदेश का विकास मॉडल पूरे देश के लिए गरीब कल्याण, महिला उत्थान एवं समग्र प्रोत्साहन का मॉडल बन गया है। भाजपा सरकार ने अपने गरीब कल्याण के संकल्प की सिद्धि के लिए मध्य प्रदेश के हर वंचित के लिए अनगिनत योजनाएं चलाई हैं, जिनके चलते आज मध्य प्रदेश में 1.36 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आएं हैं। पत्र में एमपी के मन में मोदी का नारा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधा समर्थन पहुंचाने और भाजपा को वोट देकर जीताने का संकल्प लेने के लिये 7000230230 पर मिस्ड कॉल करने की भी अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।