उज्जैन (मनीष शर्मा): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में षोपडषोपचार पूजन किया, जिसके बाद उन्होंने गर्भगृह में बैठकर ही जाप किया। प्रधानमंत्री बाहर आए और फिर नंदी जी के पास बैठकर प्रार्थना की। मंदिर में पुजारी ने प्रधानमंत्री को रुद्राक्ष की माला पहनाई, मंत्रोच्चार के साथ त्रिपुड लगाया।
रुद्राक्ष की माला हाथ में लेकर
प्रधानमंत्री मोदी ने गर्भगृह में मंत्र जाप किया । मंदिर के प्रमुख पुजारी घनश्याम जी ने पूजा कराई है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरे समय प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहे तथा जब प्रधानमंत्री गर्भ ग्रह में पूजा कर रहे थे तब श्री चौहान एवं सिंधिया नंदीहाल में बैठकर दर्शन कर रहे थे। पुजारियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को अंग वस्त्र पहनाया गया। गले में भगवा दुपट्टा डाले भगवान महाकाल की परिक्रमा की। पहले कार्यक्रम था कि नंदी हाल में ध्यान लगाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, किंतु वह गर्भगृह में ही उन्होंने माला जाप किया व ध्यान मुद्रा में बैठे।