भोपाल (मनीष शर्मा) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के नए कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री मोदी के साथ मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शिव भक्त हैं इस को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी मंशा अनुसार महाकाल लोक को अद्भुत बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। उद्घाटन के बाद देश सबसे बड़ा अद्भुत यह शिव मंदिर लोगों का मन मोह लेगा और प्रधानमंत्री भी जब इसका उद्घाटन करने आएंगे तो बहुत खुश होंगे।
मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में उज्जैन नाम का एक शहर है। उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे भगवान महाकालेश्वर का बेहद भव्य मंदिर है जो कि विश्व प्रसिद्ध है। उज्जैन का महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग 12 सबसे पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक है। उज्जैन उन चार पवित्र शहरों में से एक है, जहां 12 साल में एक बार कुंभ मेला आयोजित किया जाता है।
हर साल शिवरात्रि और नाग पंचमी के अवसर पर यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए इसके ज्योतिर्लिंग के क्षेत्र में व्यापक विस्तार किया गया है। साल 2016 में केंद्रीय कैबिनेट में महाकाल लोक के विस्तार का प्रस्ताव रखा गया। जिसे साल 2017 में कैबिनेट ने पास कर दिया। जिसके बाद से कॉरिडोर का काम शुरू हो गया।
उज्जैन के ज्यादातर लोगों की आजीविका यहां आने वाले टूरिस्टों से सीधा संबंध रखती है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सकें इसीलिए इस परियोजना के पहले चरण में कुल 113 दुकानें बनाई गई है। महाकाल कॉरिडोर में कुल 108 स्तंभ बनाए गए हैं और सभी स्तंभों पर भगवान शिव और उनके जीवन से जुड़ी कथाओं का वर्णन किया गया है।
कॉरिडोर के परिसर के अंदर वाहनों के आवागमन को और सुचारू बनाने के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कुल 316.18 करोड रुपए की लागत से इस परियोजना का पहला चरण पूरा किया गया है। कॉरिडोर में बनी बड़ी-बड़ी मूर्तियां आपका ध्यान अपनी ओर आसानी से खींच सकती है।कॉरिडोर में आगे बढ़ने पर भगवान गणेश की एक बड़ी सी तांबे से बनी मूर्ति स्थापित की गई है। अपने सौंदर्य के कारण जो बेहद दूर से ही चमकने लगती है। इस महाकाल लोक में एक नीला तालाब बनाया गया है। जिसके केंद्र में भगवान शिव की एक बेहद भव्य प्रतिमा रखी गई है।