महाकाल लोक का उद्घाटन करने आज उज्जैन आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, अद्भुत है महाकाल लोक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाकाल लोक का उद्घाटन करने आज उज्जैन आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, अद्भुत है महाकाल लोक

भोपाल (मनीष शर्मा) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के नए कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन

भोपाल (मनीष शर्मा) आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के नए कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री मोदी के साथ मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। 
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शिव भक्त हैं इस को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी मंशा अनुसार महाकाल लोक को अद्भुत बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। उद्घाटन के बाद देश सबसे बड़ा अद्भुत यह शिव मंदिर लोगों का मन मोह लेगा और प्रधानमंत्री भी जब इसका उद्घाटन करने आएंगे तो बहुत खुश होंगे।
1665469709 01
मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में उज्जैन नाम का एक शहर है। उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे भगवान महाकालेश्वर का बेहद भव्य मंदिर है जो कि विश्व प्रसिद्ध है। उज्जैन का महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग 12 सबसे पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक है। उज्जैन उन चार पवित्र शहरों में से एक है, जहां 12 साल में एक बार कुंभ मेला आयोजित किया जाता है।
1665469749 03
हर साल शिवरात्रि और नाग पंचमी के अवसर पर यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए इसके ज्योतिर्लिंग के क्षेत्र में व्यापक विस्तार किया गया है। साल 2016 में केंद्रीय कैबिनेट में महाकाल लोक के विस्तार का प्रस्ताव रखा गया। जिसे साल 2017 में कैबिनेट ने पास कर दिया। जिसके बाद से कॉरिडोर का काम शुरू हो गया।
1665469828 04
उज्जैन के ज्यादातर लोगों की आजीविका यहां आने वाले टूरिस्टों से सीधा संबंध रखती है। लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सकें इसीलिए इस परियोजना के पहले चरण में कुल 113 दुकानें बनाई गई है। महाकाल कॉरिडोर में कुल 108 स्तंभ बनाए गए हैं और सभी स्तंभों पर भगवान शिव और उनके जीवन से जुड़ी कथाओं का वर्णन किया गया है।
1665469882 05
कॉरिडोर के परिसर के अंदर वाहनों के आवागमन को और सुचारू बनाने के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कुल 316.18 करोड रुपए की लागत से इस परियोजना का पहला चरण पूरा किया गया है। कॉरिडोर में बनी बड़ी-बड़ी मूर्तियां आपका ध्यान अपनी ओर आसानी से खींच सकती है।कॉरिडोर में आगे बढ़ने पर भगवान गणेश की एक बड़ी सी तांबे से बनी मूर्ति स्थापित की गई है। अपने सौंदर्य के कारण जो बेहद दूर से ही चमकने लगती है। इस महाकाल लोक में एक नीला तालाब बनाया गया है। जिसके केंद्र में भगवान शिव की एक बेहद भव्य प्रतिमा रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।