प्रधानमंत्री मोदी ने किया रोजगार मेले पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित,युवाओं को मिल रहे रोजगार के अवसर पर की चर्चा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रधानमंत्री मोदी ने किया रोजगार मेले पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित,युवाओं को मिल रहे रोजगार के अवसर पर की चर्चा

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि केंद्र की मुद्रा योजना पर्यटन क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि केंद्र की मुद्रा योजना पर्यटन क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। दुकानों, ढाबों, गेस्ट हाउस और होमस्टे का उदाहरण देते हुए, प्रधानमंत्री ने बिना किसी गारंटी के ऐसे व्यवसायों को दिए जा रहे 10 लाख रुपये तक के ऋण पर प्रकाश डाला है।
1676891960 dty
युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र 
मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड रोजगार मेला को संबोधित करते हुए कहा, देश भर में अब तक 38 करोड़ मुद्रा ऋण दिए जा चुके हैं। लगभग 8 करोड़ युवा पहली बार उद्यमी बने हैं। इस अवसर पर प्रदेश के कई युवाओं को उनके नियुक्ति पत्र सौंपे गए। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि मुद्रा ऋण के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं और युवाओं की हिस्सेदारी सबसे अधिक है।
1676892000 trdhdt
पीएम ने नई शिक्षा नीति पर भी की चर्चा
देश में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नए प्रयोगों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अधिकतर नियुक्त व्यक्ति शिक्षा के क्षेत्र में काम करेंगे। उन्होंने कहा, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत के युवाओं को नई सदी के लिए तैयार करती है। मोदी ने केंद्र और उत्तराखंड सरकार के निरंतर प्रयास पर भी प्रकाश डाला कि प्रत्येक युवा को आगे बढ़ने के लिए सही माध्यम तक पहुंच प्राप्त करते हुए उनकी रुचि के आधार पर नए अवसर मिले।
1676892087 tu
सरकारी नौकरी में उठाए गए अहम कदम
उन्होंने कहा कि सरकारी सेवाओं में भर्ती अभियान भी इसी दिशा में उठाया गया कदम है। प्रधानमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार का फोकस है कि उत्तराखंड के युवा अपने गांव लौटें। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों में सृजित हो रहे रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसरों पर भी प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।