CM कमलनाथ ने डाला वोट, बोले- मध्य प्रदेश के भविष्य के लिए ईवीएम का दबाएं बटन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM कमलनाथ ने डाला वोट, बोले- मध्य प्रदेश के भविष्य के लिए ईवीएम का दबाएं बटन

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव को राज्य और देश के भविष्य का चुनाव बताते हुए मतदाताओं से अपील

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव को राज्य और देश के भविष्य का चुनाव बताते हुए मतदाताओं से अपील की है कि वे राज्य के विकास के लिए ईवीएम का बटन दबाएं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पुत्र और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सौंसर विधानसभा क्षेत्र के शिकारपुर मतदान केंद्र क्रमांक 125 पर पहुंचकर मतदान किया।

इस मौके पर कमलनाथ ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा, ”सोमवार और उसके बाद लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान में राज्य के मतदाता राज्य के भविष्य का बटन दबाएंगे। कांग्रेस की राज्य सरकार ने 75 दिनों में अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया है।”

कमलनाथ ने कहा, ”लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के कारण उनके पास सिर्फ 75 दिन थे। इस अवधि में जो काम किया है, वह राज्य की जनता के सामने है। भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को हिसाब नहीं दे पा रहे हैं, अच्छे दिन, 15 लाख की बात का क्या हुआ? उसका जवाब नहीं दे पा रहे।”

कमलनाथ ने राज्य के युवाओं, किसानों, महिलाओं से मतदान की अपील करते हुए कहा, ”राज्य और देश के हितों की रक्षा करें, मध्य प्रदेश को सुरक्षित रखें, देश के भविष्य को सुरक्षित रखें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।