Presidential Election : छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में मतदान की सभी तैयारियां पूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Presidential election : छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में मतदान की सभी तैयारियां पूरी

राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में सोमवार को मतदान होना है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर

राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में सोमवार को मतदान होना है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि देश के 16वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए 18 जुलाई, सोमवार को मतदान होना है। राज्य के 90 सदस्यीय विधानसभा के सदस्यों के मतदान के लिए विधानसभा भवन के समिति कक्ष-2 में मतदान केन्द्र बनाया गया है। 
मतदान पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न पांच बजे तक होगा। वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी और अगले राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण 25 जुलाई को होगा।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव में छत्तीसगढ़ के विधायक के मत मूल्य 129 है।
राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से द्रौपदी मुर्मू तथा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।