राष्ट्रपति कोविंद ने की शांति और सौहार्द्र के माहौल के लिए सिक्किम की सराहना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राष्ट्रपति कोविंद ने की शांति और सौहार्द्र के माहौल के लिए सिक्किम की सराहना

राष्ट्रपति कोविंद ने देश-विदेश के लोगों के लिए सिक्किम के एक पर्यटन गंतव्य के रूप में इस कदर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सिक्किम में शांति एवं सौहार्द्र के माहौल की सराहना की, जहां लोग विभिन्न धर्मों का शांतिपूर्वक अनुपालन करते हैं और एक दूसरे के त्यौहारों में शामिल होते हैं। राष्ट्रपति ने यहां सिक्किम विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह जानना अच्छा है कि सिक्किम में सभी धर्मों के लोग शांति एवं सौहार्द्र के साथ रहते हैं और पूरे उत्साह के साथ एक दूसरे के त्यौहारों में शामिल होते हैं।
उन्होंने (सिक्किम के लोगों के) सौहार्द्र के साथ रहने और एक दूसरे से घुलने-मिलने का भारत के अन्य हिस्सों के लोगों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।’’ कोविंद ने देश-विदेश के लोगों के लिए सिक्किम के एक पर्यटन गंतव्य के रूप में इस कदर उभरने को लेकर भी राज्य की सराहना की कि उसे ‘पूर्व के स्विटजरलैंड’ के रूप में जाना जाता है। 
1572779223 sikkim university
राष्ट्रपति ने पर्यटकों के फायदे के लिए पर्यटन से जुड़े बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित करने का मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से अनुरोध किया। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि सिक्किम 2018 के स्वच्छता सूचकांक में छठे स्थान पर रहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सराहना के हकदार हैं। 
कोविंद ने विश्वविद्यालय के 11 छात्रों को स्वर्ण पदक और प्रमाणपत्र भी दिए। राष्ट्रपति ने लींबू, लेपचा, भूटिया और कई अन्य भाषाओं की शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर ‘विलुप्तप्राय भाषाओं के एक लिए केंद्र’ स्थापित करने को लेकर विश्वविद्यालय की सराहना की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।