राईट-अप तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राईट-अप तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराएं

राईट-अप तैयार किये जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाईं ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ

नई टिहरी : जिला योजना 2018-19 के राईट-अप तैयार किये जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाईं ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक की, सीडीओ ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी सम्बन्धित विभाग जिला योजना 2018-19 का राईट-अप तैयार कर तीन दिन के भीतर अनिवार्य रुप से जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करा दें अन्यथा इस कार्य में लापरवाही बरते जाने पर सम्बन्धित विभागाध्यक्ष को प्रतिकूल प्रविष्टी दी जायेगी, साथ ही हिदायत दी कि जिला योजना का राईट-अप शासन द्वारा दी गई गाईड लाईन के अनुसार ही तैयार किया जाये।

उन्हाने निर्देश दिये कि जिला योजना के बजट से होने वाले विकास कार्याें की वार्षिक योजना का निर्माण गेप एनालाईसिस करके किया जाये। जनपद के सभी विकासखण्डों में विकास कार्य होने सुनिश्चित किये जाये, जनपद का कोई भी क्षेत्र विकास कार्य होने से वंचित नहीं रहना चाहिए। सीडीओ ने निर्देश दिये कि जिला योजना की वार्षिक योजना में जनपद के मिशन अंत्योदय योजना के अन्तर्गत चिहिन्त ग्रामों को प्राथमिकता से लिया जाये ताकि इन ग्रामों की 2022 तक आय दोगुनी हो सके, उन्होने निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो की योजना मनरेगा से डवटेलिंग करते हुए तैयार की जायें।

राईट-अप में अभिनव पहल के कार्यो का विवरण और रणनिति भी प्रस्तुत करनी होगी। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी डॉ डी के तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित सैनी, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ एमपी सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।