मप्र में पीएम मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन महाअभियान में इतिहास रचने की तैयारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मप्र में पीएम मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन महाअभियान में इतिहास रचने की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। इसी अवसर पर मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान-तीन का

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन है। इसी अवसर पर मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान-तीन का आयेाजन किया गया है और इस दिन एक दिन में वैक्सीनेषन का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। इस दिन अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किए जाने की कोशिश की जा रही है। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्म-दिवस पर प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान -3.0 होगा। इस महाअभियान को सफल बनाने में सभी सहयोग लेाग सहयोग करें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश ने वैक्सीनेशन में रिकार्ड बनाया है। अभी भी प्रदेश में करीब दो करोड़ लोग वैक्सीन के डोजेस लगवाने के लिए बचे हैं। इन लोगों को 17 सितंबर को वैक्सीनेशन केंद्र तक लाने के लिए प्रेरित कर उन्हें सुरक्षा चक्र प्रदान करना है।
राज्य ने बीते 17 माह में कोरोना की दो लहरों का सामना कर लोगों ने तकलीफ उठाई है, कई लोगों ने अपनों को खोया भी है, खतरा अभी टला नहीं है। जबलपुर में सामने आए पॉजिटिव प्रकरण से सरकार चिंतित है। आगामी समय में कई पर्व- त्यौहार भी आने वाले हैं, इस दौरान किसी तरह से संक्रमण न फैले इसके लिए भी सरकार लेागों से अपील कर रही है।
चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि किसी व्यक्ति को वैक्सीन के दोनों डोज लग जाते हैं तो खतरा कम हो जाता है। यही कारण है कि राज्य में आगामी 26 सितंबर तक 100 प्रतिशत लोगों को जो वैक्सीन के पात्र हैं, उन्हें वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाकर सुरक्षा चक्र प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री का कहना है कि जन-सहयोग से हमने कोरोना का मुकाबला किया है। स्वास्थ्य और स्थानीय प्रशासन अकेले यह कार्य नहीं कर सकता। कोरोना वॉलेंटियर, जन-प्रतिनिधि और नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वैक्सीन से छूटे लोगों को 17 सितंबर को वैक्सीनेशन केंद्र तक लाने का कार्य करें। 
लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अनुरोध करें, पीले चावल देकर वैक्सीन लगवाने का आमंत्रण दें, घर-घर संपर्क कर लोगों को वैक्सीनेशन का महत्व बताए। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन केंद्र पर उत्सवी वातावरण बनाया जाएगा, सोशल मीडिया में वैक्सीन का प्रचार कर वैक्सीन लगवाने वाले सेल्फी भी पोस्ट कर सकेंगे ताकि अन्य लोग इसके लिए प्रेरित हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।