मसूरी : मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में इस बार पूरी मसूरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। 25 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होगा कार्निवाल। जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने कहा कि कार्निवाल की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। मसूरी गढवाल टैरेस पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने कहा कि उत्तराखंड में 2013 में आयी आपदा के बाद पर्यटन को पटरी पर लाने के लिए शुरू किए गये विंटर कार्निवाल ने देश विदेश में अपनी पहचान बना ली है।
इस बार कार्निवाल में पूरी शहर में छह स्टाल बनाये जाएंगे जिनमें लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही अन्य मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। वहीं गढवाल टैरेस व शहीद स्थल पर भी हर रोज कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया मालरोड पर मसूरी व देहरादून के विभिन्न होटलों के साथ ही अन्य लोगों द्वारा फूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया जा रहा है जो 28 से 30 दिसंबर तक होगा। जिसमें उत्तराखंडी फूड परोसे जायेंगे।
युवा वर्ग के लिए वार ऑफ बैंड, म्यूजिक विद चियर, म्यूजिक एट लंढौर, साइलेंट डीजे, फलेश मोब आदि व बच्चों के लिए फन गेम्स, पेंट बाॅल, कराओके, कठपुतली आदि कार्यक्रम हैं वहीं खेल गतिविधियों में क्रास कंट्री दौडं के साथ रोड रोलर स्केटिंग रेस आदि का आयोजन किया जा रहा है। कार्निवाल को देखते हुए पूरे शहर की सफाई की जा रही है वहीं अतिक्रमण को हटाया जायेगा।
इस मौके पर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि कार्निवाल के दौरान यातायात व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी व्यवस्था की जा रही है तथा अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। वहीं सीपीयू यूनिट भी तैनात होगी साथ ही चीता भी तैनात किए जायेंगे। एसडीएम मीनाक्षी पटवाल ने सभी से आग्रह किया कि इस बार रात्रि को होने वाली स्टार नाइट नहीं की जायेगी सभी कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित किए जायेंगे।
उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में शहर के सभी वर्गों से अनुरोध किया है। इस मौके पर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएन माथुर सहित बड़ी संख्या में कार्निवाल से जुड़े लोग व सभासद मौजूद रहे।