हरिद्वार में करवा चौथ की तैयारियां शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरिद्वार में करवा चौथ की तैयारियां शुरू

हरिद्वार में सुहागिन महिलाएं करवा चौथ की तैयारियों को लेकर एक दिन पूर्व से ही बाजारों में जहां

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी)ः हरिद्वार में सुहागिन महिलाएं करवा चौथ की तैयारियों को लेकर एक दिन पूर्व से ही बाजारों में जहां जमकर खरीदारीं कर रही हैं, तो वहीं बाजारों में जाकर अपने हाथों पर महंदी भी लगवा रही है। शहर में करवा चौथ पर्व को देखते हुए बाजार सजे पड़े हैं और जगह जगह महंदी लगाने वालों के स्टाल भी सज गए हैं। करवौ चौथ पर्व सहित आने वाले त्यौहारों को देखते हुए इस समय बाजारों में रौनक बनी हुई है और लोग जमकर शॉपिंग कर रहे हैं। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं साथ ही लोगों को जाम से मुक्ति दिलाये जाने हेतु जगह जगह यातायात पुलिस के जवान व्यवस्था को संभाले हुए हैं।
सुहागिन महिलाओं के सौभाग्य का प्रतीक करवा चौथ का त्योहार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व उत्तर भारत में विशेष तौर पर मनाया जाता है। इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस बार करवा चौथ के मौके पर विशेष संयोग बन रहा है।
13 अक्टूबर करवा चौथ को रात 8.15 बजे चंद्रोदय होगा। इस दिन सिद्धि योग के साथ कृतिका और रोहिणी नक्षत्र भी विद्यमान रहेंगे, जबकि चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेगा। शास्त्रों के अनुसार इसी सिद्धि योग में भगवान शिव ने पार्वती को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्रदान किया था।
ऐसी मान्यता है कि जो सुहागिन स्त्रियां निर्जला व्रत रखकर सोलह श्रृंगार करके मां गौरी, गणेश, भगवान शंकर और कार्तिकेय का विधि विधान से पूजन-अर्चन करेंगी चंद्रोदय के बाद पारंपरिक रूप से छलनी में पति का रूप देखने के बाद व्रत का पारण करती हैं। इस दिन चंद्रमा का पूजन कर पति के दीर्घायु की कामना की जाती है। ज्योतिषाचार्य पं. देवेन्द्र शुक्ल शास्त्री के मुताबिक करवा चौथ की पूजा करवा के बिना अधूरी माना जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।