डोंगरगढ़ चैत्र नवरात्रि मेले की प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डोंगरगढ़ चैत्र नवरात्रि मेले की प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जारी

मेले में पॉलीथीन का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पेयजल की समुचित व्यवस्था रखी जाये। रेल्वे स्टेशन

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के डोंगरगढ़ चैत्र नवरात्रि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने यहां कलेक्टर परिसर में चैत्र नवरात्रि मेले की तैयारी के संबंध में आयोजित बैठक में कहा है कि डोंगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी मंदिर में 6 अप्रैल से शुरू होने वाले नवरात्रि मेले में देवी दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये संबंधित विभागों और नगर पालिका परिसर डोंगरगढ़ तथा माँ बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति को आवश्यक निर्देश दे दिये गये है।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मेला आयोजन के दौरान भीड़ नियंत्रण और दुर्घटना रहित मेला आयोजित करने के लिये पुख्ता उपाय करने को कहा है। बैठक में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा है कि मेले के दौरान माता के दर्शन के लिये आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सभी आवश्यक सुविधा मुहैया करायी जाये।

श्रद्धालुओं और पदयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। माता के दर्शन के लिये मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को सुरक्षित ढंग से नियंत्रित करने के उचित उपाय किये जाये।

मेले के दौरान दर्शनार्थियों यहां रूकने वाले लोगों को शुद्ध भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मेले में साफ सफाई के साथ दुकानों में प्रसाद एवं पूजा आदि के सामग्रियों को निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाये। मेले में पॉलीथीन का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पेयजल की समुचित व्यवस्था रखी जाये। रेल्वे स्टेशन पर भी सुविधा केन्द, स्थापित किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।